डिंडौरी( रामसहाय मर्दन)| मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के अंतर्गत जिले के वरिष्ठ नागरिक जिनकी आयु 60 वर्ष या उससे अधिक (महिलाओं के मामले में 2 वर्ष की छूट) तथा आयकर दाता न हो, को तीर्थ स्थलों का निःशुल्क भ्रमण कराया जाएगा। कलेक्टर रत्नाकर झा ने विभागीय अधिकारियों को मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना यात्रा 25 सितंबर से 11 अक्टूबर 2022 तक कराने के लिए आदेश जारी किए हैं। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के अंतर्गत डिंडौरी जिले के श्रद्धालुओं को जगन्नाथ पुरी की यात्रा कराई जाएगी। तीर्थ यात्रा 06 अक्टूबर से 11 अक्टूबर 2022 तक कुल छः दिवस की होगी। यात्रियों को बोर्डिंग जबलपुर स्टेशन तक जाना होगा, जहां से यात्रा प्रारंभ होगी। यात्री अपने साथ मौसम के अनुरूप व्यक्तिगत उपयोग की सामग्री आदि साथ में रख सकेंगे। यात्रियों को विशिष्ट सुविधाओं का लाभ प्राप्त करना हो तो वह स्वयं वहन करेगा। यात्रा के दौरान ट्रेन में यात्रीगण मास्क का उपयोग करेंगे, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करेंगे तथा ओरिजिनल आधार कार्ड/वोटर कार्ड एवं कोविड वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट की छायाप्रति साथ में रखेंगे।