(डिंडौरी) मुख्यमंत्री युवा अन्नदूत योजना के तीन वाहनों को दिखाई हरी झंडी….

(डिंडौरी) मुख्यमंत्री युवा अन्नदूत योजना के तीन वाहनों को दिखाई हरी झंडी….

डिंडौरी,रामसहाय मर्दन| जिले में विकास पर्व के दौरान कलेक्ट्रेट परिसर से मुख्यमंत्री युवा अन्नदूत योजना के तीन वाहनों को हरी झण्डी दिखाकर रवान किया गया है। इस अवसर पर नगर परिषद अध्यक्ष श्रीमती सुनीता सारस, अपर कलेक्टर सरोधन सिंह, जिला आपूर्ति अधिकारी अंभोज श्रीवास्तव, जिला योजना अधिकारी ओ.पी. सिरसे, नरेन्द्र राजपूत जयसिंह मरावी, आशीष वैश्य, सुधीरदत्त तिवारी सहित समस्त स्टाफ तथा टाटा मोटर्स से अंचल नामदेव, दिव्य कुमार शर्मा मौजूद थे। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चैहान द्वारा राज्य के युवाओं को स्वरोजगार से जोड़ने के लिए समय-समय पर विभिन्न कल्याणकारी की योजनाओं का क्रियान्वयन किया गया है। इसी क्रम में मध्यप्रदेश में युवाओं को स्वरोजगार से जोड़ने के लिए मुख्यमंत्री युवा अन्नदूत योजना प्रारंभ किया गया है। इस योजना के तहत वितरित वाहनों से वेयर हाउस से उचित मूल्य दुकान तक खाद्य सामग्री पहुंचाने का काम दिया गया है।

editor

Related Articles