डिंडौरी,रामसहाय मर्दन| मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज शुक्रवार 6 अक्टूबर को भोपाल से प्रस्थान कर दोपहर 2:35 बजे हेलीकॉप्टर द्वारा डिंडौरी आगमन करेगें। चौहान डिंडौरी में जनदर्शन के पश्चात पुलिस परेड ग्राउंड में आयोजित प्रदेश स्तरीय जनजातीय सम्मान समारोह, मुख्यमंत्री चरण पादुका योजना अंतर्गत तेंदूपत्ता संग्राहकों को चरण पादुका, साड़ी, पानी बाटल का वितरण कार्यक्रम में शामिल होंगे। मुख्यमंत्री चौहान उक्त कार्यक्रम में सिंगल क्लिक के माध्यम से बैगा, भारिया एवं सहरिया जनजातियों को आहार अनुदान योजना की राशि का अंतरण भी करेंगे। इसके पश्चात मुख्यमंत्री चौहान हेलीपैड डिंडौरी से शाम 4:45 बजे भोपाल के लिए प्रस्थान करेंगे।