– युवा अधिवक्ता ने जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के समक्ष दायर की याचिका
– नपा, सिटी कोतवाली प्रभारी, आबकारी अधिकारी को नोटिस जारी कर तलब किया जवाब
(रामसहाय मर्दन) डिंडौरी। जिला मुख्यालय समेत ग्रामीण क्षेत्रों में धड़ल्ले से बिक रही अवैध शराब कारोबार को लेकर अदालत ने सख्त रुख अख्तियार करते हुए जिम्मेदारों को नोटिस जारी कर जवाब तलब किया है, माँ नर्मदा के तट पर बसे तीर्थ नगरी डिंडोरी में गली मोहल्ले और पान ठेलो में बिक रहे अवैध शराब को लेकर लोक अदालत ने नपा सीएमओ, जिला आबकारी अधिकारी समेत थाना प्रभारी सिटी कोतवाली को तलब किया है। सूबे के मुखिया शिवराज सिंह के घोषणा अनुसार नर्मदा तट के 5 किलोमीटर की दायरे पर बसे नगरीय और ग्रामीण क्षेत्रों में शराब विक्रय पर दिनाँक 01/04/2017 को प्रतिबंधात्मक आदेश जारी किया गया था इसके बावजूद भी जिला मुख्यालय डिंडौरी समेत ग्रामीण क्षेत्रों में जमकर अवैध शराब का कारोबार धड़ल्ले से जारी है, प्राप्त जानकारी के अनुसार अनुबंधित शराब दुकान ठेकेदार के गुर्गे दिन दहाड़े मुख्यालय समेत ग्रामीण क्षेत्रों में दोपहिया और चार पहिया वाहनों से शराब की खेप पहुँचा रहे हैं। उक्त मामले को लेकर युवा अधिवक्ता सम्यक जैन ने जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के समक्ष याचिका दायर कर अवैध कारोबार में लिप्त लोगों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही करने की मांग की है, उनकी याचिका पर जिला न्यायाधीश/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण डिंडौरी ने जवाब मांगा है।
कार्यवाही के नाम पर औपचारिकता निभा रहे जिम्मेदार
वित्तीय वर्ष 2022-23 हेतु जिले में 5 देशी/विदेशी मदिरा दुकाने स्वीकृत हैं, जो कि निर्धारित स्थान पर पर संचालित किया जाना है, लेकिन ठेकेदार के द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में कार्यवाही से बचाने की गारंटी पर शराब विक्रय करा रहे हैं,वही आबकारी महकमा कार्यवाही के नाम पर छोटे छोटे फुटकर विक्रेताओं के विरुद्ध कार्यवाही कर जिम्मेदारी और कर्तव्यों से मुंह मोड़ रहा है।
आखिर कहा से आ रही शराब की खेप…?
अवैध शराब विक्रय के विरूद्ध आबकारी विभाग और पुलिस विभाग के द्वारा समय समय पर कार्यवाही करते हुए फुटकर विक्रेताओं के विरूद्ध महज नाम मात्र के लिए 4 से लेकर 7,10 पाव अवैध शराब विक्रय के प्रकरण दर्ज किया जाता है किंतु आज तक पुलिस और आबकारी महकमा द्वारा यह जानने की कोशिश नही की गई कि देशी और विदेशी मदिरा प्रतिबंधित क्षेत्र में कहा से आ रही है…नगर समेत ग्रामीण क्षेत्रों में अवैध शराब की खेप पहुँचाने वाले तत्वों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही किया जाए तो सम्भवतः अवैध शराब के कारोबार में अंकुश लगाया जा सकता है।\