शाहपुर मुख्य बस स्टैंड में ऑटो वाहन चालकों का तांडव….
डिंडौरी/शाहपुर| जिला मुख्यालय से महज 13 कि, मी ,दूर शाहपुर नेशनल हाइवे बस स्टैंड मुख्य मार्ग पर ऑटो वाहन चालकों का लंबे अर्से से तांडव चल रहा है बेतरतीब मुख्य मार्ग के दोनों ओर खड़े वाहनों के कारण आए दिन जाम की स्थिति निर्मित बनी रहती है जिसके परिणाम स्वरूप दुर्घटना से भी इंकार नहीं किया जा सकता। यहां गौरतलब बात यह है कि सुप्रीम कोर्ट के आदेशों के बावजूद ऑटो वाहन चालक ओवर लोड वाहन फर्राटे के साथ दौड़ रहे जबकि अगर इनके वाहनों की जांच की जाए तो ज्यादातर ऑटो वाहन बैगर परमिट फिटनिश के मुख्य मार्ग पर फर्राटे के साथ दौड़ रहे है विश्वनीय सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार नो सिखिया चालक बिना लाइसेंस ओवर लोड वाहन दौड़ा रहे है बावजूद परिवहन विभाग सहित अन्य जिम्मेदार अधिकारी मोन स्वीकृति प्रदान किए हुए है।शाहपुर मुख्य बस स्टैंड में ऑटो वाहन की धमाचौकड़ी का आलम यह है की सड़क के दोनों ओर दिन भर बेतरतीब ढंग से खड़े ऑटो वाहनों का कब्जा रहता है उल्लेखनीय है की जब कोई वी ,आई ,पी ,का मुख्य मार्ग से निकलना होता है तब पुलिस की मुस्तेदी काबिले तारीफ होती है इसके बाद आलम वही ढांक के तीन पात जैसा होता है या यूं कहें कि सुप्रीम कोर्ट के सुप्रीम आदेश की तमाम जिम्मेदार खुलकर धज्जियां उड़ाते नजर आ रहे है।