Reading:डिंडौरी:- मृदु किशोर कॉलोनी स्थित तालाब सौंदर्यीकरण का भुगतान न होने से अधर में लटका कार्य, लाखों की लागत से की गई सफाई का फिर हो गया बंटाधार….
◆ जिला मुख्यालय के वार्ड क्रमांक 12 मृदुकिशोर कॉलोनी के बने तालाब के सौंदर्यकरण का मामला:-
डिंडौरी (रामसहाय मर्दन)| जिला मुख्यालय के वार्ड क्रमांक 12 पुरानी डिंडौरी मृदु किशोर कॉलोनी में स्थित वर्षों पुराना तालाब अपनी दुर्दशा की दास्ता बयां कर रही है। बरहाल बरसों पुरानी तालाब की स्थिति कचरा खाने से कम नहीं हैं,जिसे लेकर आए दिन स्थानीय लोगों और समाचार पत्रों के माध्यम से आए दिन तालाब की साफ-सफाई कराने की मांग उठ रही थी। स्थानीय लोगों के द्वारा वर्षों से की जा रही साफ- सफाई की मांग पर नगर परिषद डिंडौरी के द्वारा तालाब सौंदर्यकरण के नाम पर लगभग 86 लाख रुपये का टेंडर पास किया गया। जिसके बाद की तालाब के साफ-सफाई का कार्य ठेकेदार नारायण सिंह को दिया गया। गौरतलब यह है कि ठेकेदार नारायण सिंह के द्वारा तालाब सौंदर्यकरण काम भुगतान न होने की वजह से काम रोक दिया । ठेकेदार के द्वारा बताया गया कि उक्त साफ-सफाई कार्य का भुगतान नगर परिषद द्वारा एक भी बार नहीं किया गया जिसकी वजह से सौंदर्यकरण का काम बीच में ही रोक दिया जिससे लाखों की लागत से तालाब में किए गए 10 प्रतिशत साफ-सफाई का भी बंटाधार हो गया।
◆ साफ सफाई कार्य की भुगतान कराने ठेकेदार ने कलेक्टर से लगाई मदद की गुहार:–
शिकायतकर्ता ठेकेदार नारायण सिंह ने कलेक्टर से उक्त साफ-सफाई की लागत राशि की भुगतान नगर परिषद डिंडौरी के द्वारा न करने की शिकायत किया गया है। दिए गए शिकायत पत्र में उल्लेख किया गया है कि ठेकेदार नारायण सिंह के द्वारा वार्ड क्रमांक 12 मृदु किशोर कॉलोनी में तालाब सौंदर्यीकरण कार्य के 10% साफ-सफाई कार्य 25/03/2022 को पूर्ण कर लिया गया था लेकिन नगर परिषद डिंडौरी के उक्त साफ-सफाई कार्य का भुगतान नहीं किया। वही शिकायतकर्ता ठेकेदार नारायण सिंह का आरोप है कि बार-बार कहने के बावजूद नगर परिषद डिंडौरी के द्वारा किए गए और सफाई कार्य का भुगतान करने में आनाकानी किया जा रहा है, और बोला जा रहा है कि अभी तक टीएस नहीं हुआ है जिसकी वजह से भुगतान नहीं हो रहा है जबकि ठेकेदार के द्वारा पहले ही कार्यादेश प्रमाण पत्र दे दिया गया है। लेकिन भुगतान नहीं किया गया। ठेकेदार नारायण सिंह ने कलेक्टर महोदय से किए गए 10 प्रतिशत साफ- सफाई कार्य की राशि का भुगतान जल्द से जल्द करने की मांग की है ताकि आने वाले दिनों में तालाब के सौंदर्यीकरण का काम पूरा किया जा सके।