◆विद्यार्थियों ने धूमधाम से किया शिक्षकों का सम्मान-
डिंडौरी(रामसहाय मर्दन)| स्थानीय मेकलसूता महाविद्यालय में शिक्षक दिवस धूमधाम से मनाया गया बीए,बीएससी बी. कॉम, एम.ए,एमएससी, एम कॉम, बी कॉम नर्सिंग,बीएससी बीएड, सभी संकाय के विद्यार्थियों ने सामूहिक रूप से शिक्षक दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया जिसमें मेकलसूता महाविद्यालय में कार्यरत लगभग 60 से ज्यादा शिक्षकों का सम्मान छात्र-छात्राओं ने किया। सर्वप्रथम मां सरस्वती के सम्मुख दीप प्रज्वलन मेकलसूता महाविद्यालय के रजिस्ट्रार डॉ प्रदीप द्विवेदी, उप प्राचार्य डॉ बालस्वरूप द्विवेदी, परीक्षा नियंत्रक निरंजन पटेल, प्रो प्रवीण मानकर, प्रो विकास जैन के द्वारा किया गया। सभी अतिथियों एवं शिक्षकों का सम्मान पुष्प गुच्छ,श्रीफल देकर किया किया। कार्यक्रम में विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम जैसे नृत्य, भाषण, गाना, नाटक आदि के माध्यमों से छात्र छात्राओं ने शिक्षकों का मन मोहा । शिक्षकों के लिए भी विभिन्न गेम्स का आयोजन किया गया जिसका आनंद सभी शिक्षकों ने लिया।
डॉ द्विवेदी द्वारा विद्यार्थी एवं शिक्षकों को मार्गदर्शन देते हुए बताया गया कि शिक्षक बाय दीपक होता है जो स्वयं तो जलता है किंतु अनेकों विद्यार्थियों को प्रकाशमान करता है शिक्षक व्यक्तित्व निर्माण निर्माण करता है शिक्षक ही वह प्रकाश पुंज है जो अनेकों विद्यार्थियों को उनके लक्ष्य तक पहुंचाने के लिए तत्पर होता है एक शिक्षक की कक्षा में 100 विद्यार्थी अगर होते हैं तो वह सभी उसके लिए एक समान होते हैं और वह सभी के लिए निरंतर प्रयासरत रहता है कार्यक्रम में उपचार द्वारा बताया गया विद्यार्थी जीवन अनुशासन जीवन होता है विद्यार्थी शिक्षकों का सम्मान करें शिक्षक सदैव ही उनका मार्गदर्शन करते रहते हैं जिससे की भविष्य उज्जवल बनाने में उन्हें सहायता मिलती है कार्यक्रम में छात्र-छात्राएं एवं स्टॉप उपस्थित रहा।