(रामसहाय मर्दन) डिंडौरी। भारतीय जनता पार्टी प्रदेशाध्यक्ष वी.डी. शर्मा, भाजपा प्रदेश महामंत्री व युवामोर्चा प्रभारी सुश्री कविता पाटीदार व भाजयुमो प्रदेशाध्यक्ष वैभव पवार के निर्देशन मे भाजपा जिलाध्यक्ष नरेन्द्र सिंह राजपूत के मार्गदर्शन मे युवामोर्चा जिलाध्यक्ष अविनाश छावड़़ा के नेतृत्व श्रद्धेय कुशाभाउ ठाकरे जी के जन्मशताब्दी वर्ष जिसे भाजपा संगठन पर्व के रूप मे मना रही है। इसी तारतम्य मे युवामोर्चा द्वारा 15 मई से 15 जून तक चलने वाले युथ कनेक्ट युवा जोड़ो अभियान के अन्तर्गत डिण्डौरी विधानसभा के मण्डलो की भाषण प्रतियोगिता का आयोजन करंजिया मण्डल मे सम्पन्न हुआ, जिसमें 11 विषयों पर प्रतिभागियों ने अपना विषय चुना। भाषण प्रतियोगिता मे 20 प्रतिभागियो ने भाग लिया जिनमेें तीन प्रतिभागियो को प्रथम खिलेश्वर तिवारी, द्वितीय उमाकांत नंदा व तृतीय संजय मरावी को शील्ड व प्रशस्ति पत्र प्रदान कर पुरूष्कृत किया गया। साथ ही अन्य प्रतिभागियो को भी प्रशस्ति पत्र देकर सम्मान किया गया। कार्यक्रम मे भाजपा मण्डल अध्यक्ष राजकुमार मोंगरे ने कहा कि युवामोर्चा के द्वारा यह कार्यक्रम किया जा रहा है यह बड़ा सराहनीय है इस कार्यक्रम से समाज मे उपस्थित अच्छे वक्ताओं का चयन हो पायेगा साथ ही युवाओं का व्यक्तित्व विकास भी होगा। युवामोर्चा जिलाध्यक्ष अविनाश छावड़ा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ही एक मात्र ऐसी पार्टी है जो लगातार युवाओं से जुड़कर इस तरह के नवाचार कार्यक्रम लेकर आती है। हम सभी युवाओं को स्वामी विवेकानंद जी के जैसे महापुरूषो का अध्ययन करना चाहिए जिससे हमें राष्ट्रहित की भावना का संचार हो सकें। उक्त कार्यक्रम मे वरिष्ठ नेता लालसिंह उईके, युमो जिला महामंत्री सुशील साहू, जिला उपाध्यक्ष ऋतुराज टांडिया, कुशलराज बिलैया, जिला मंत्री पीताम्बर पाराशर, जिला कार्यालय मंत्री तरूण ठाकुर, जिला कोषाध्यक्ष अभिषेक साहू, जिला सोशल मीडिया प्रभारी यशंवत तोमर, युमो नगर अध्यक्ष मनी सैनी, युमो करंजिया मण्डल अध्यक्ष शिव नारायण यादव, युमो मण्डल महामंत्री प्रशांत राजपूत, महिलामोर्चा मण्डल अध्यक्ष शालिनी मरावी, बजाग मण्डल महामंत्री राकेश मरावी, सुशील कुमार यादव, गौतम पेन्द्रो, मनोज गौतम, सरस्वती सारथी, कुंती धुर्वे, फुलचंद परस्ते, कान्हा शर्मा, जंयत बैरागी, दीपक परस्ते, लखन साहू, उमाकांत नंदा, रोहित यादव, रूपसिंह धुर्वे, लखन साहू सहित युमो कार्यकर्तागण मौजूद रहें।