डिंडौरी (रामसहाय मर्दन)। भारतीय सेना में भर्ती हेतु 3 अगस्त 2022 तक ऑनलाइन आवेदन किए जा रहे हैं जिसमें जिले के कलेक्टर महोदय के निर्देशानुसार युवाओं को इस योजना की जानकारी से अवगत कराने के लिए मेकलसूता महाविद्यालय में व्याख्यान माला का आयोजन किया गया जिसमें युवाओं को इस योजना की ऑनलाइन पंजीयन प्रक्रिया, भौतिक व शारीरिक चयन प्रक्रिया का मार्गदर्शन व प्रशिक्षण दिया गया कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य युवा पीढ़ी समाज से ज्यादा जुड़ी होती है। वह समाज के प्रत्येक वर्ग में जाकर अपनी अहम भूमिका निभाते हुए लोगों को इस योजना के प्रति जागरूक करें हम वर्तमान में देखते हैं कि अधिकतर 17 से 23 वर्ष की आयु के बालक रोजगार के लिए विभिन्न उद्योगों में कार्य करना, दुकानों में, होटलों में मजदूरी आदि का कार्य करते आ रहे हैं, उनको इस योजना की जानकारी से अवगत कराना हमारा कर्तव्य है प्रत्येक विद्यार्थी को यह कहा गया कि यदि वह अपने समाज में पांच पांच लोगों को भी अग्निवीर बनाने में अपनी भूमिका निर्वहन करते हैं तो यह राष्ट्र के लिए वह समाज के लिए गर्व का विषय होगा इस योजना से भविष्य में हर घर में राष्ट्रभक्त बनेगा जो देश के लिए समर्पित रहेगा।
◆ हर घर एक तिरंगा अभियान,सेल्फी विद फ्लैग, आजादी का अमृत महोत्सव:-
मेकलसूता महाविद्यालय में आजादी की अमृत महोत्सव के अंतर्गत व्याख्यानमाला का आयोजन किया गया इस वर्ष हम आजादी के 75 वर्ष पर विशेष रूप से स्वतंत्रता दिवस मनाने की तैयारी कर रहे हैं जिसमें हमारा उद्देश्य है कि हर घर में एक तिरंगा फहराया जाए इस विषय को लेकर प्रत्येक विद्यार्थी को प्रेरित किया गया प्रत्येक भारत का नागरिक अपने अपने घर की छतों पर तिरंगा फहराया वह उसके साथ अपनी सेल्फी लेकर वेबसाइट पर अपलोड करें स्वतंत्रता दिवस भारतवर्ष में राष्ट्रीय पर्व के रूप में बड़े ही धूमधाम से मनाया जाता रहा है इस वर्ष विशेष रूप से हम देश व राष्ट्र के हित में विभिन्न आयोजनों के माध्यम से आजादी का अमृत महोत्सव मना रहे हैं इसी तारतम्य में महाविद्यालय भी अपने स्तर पर 1 सप्ताह तक आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है जिसमें निबंध प्रतियोगिता, भाषण प्रतियोगिता, रंगोली प्रतियोगिता, तिरंगा वाहन रैली आदि का भी आयोजन किया जा रहा है छात्र-छात्राओं का भी उत्साह देखने को मिल रहा है।
◆ साक्षरता अभियान पर व्याख्यान:-
मेकलसूता महाविद्यालय में प्राचार्य के निर्देशन में उर्जा साक्षरता अभियान का क्रियान्वित किया जा रहा है जिसमें लगातार विद्यार्थियों का पंजीयन किया जा रहा है ऊर्जा साक्षरता अभियान का मुख्य उद्देश्य है कि युवाओं को ऊर्जा साक्षर बनाना अर्थात हमारे ऊर्जा के नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा स्रोतों के प्रति समाज को जागरूक करना जनसंख्या वृद्धि के साथ ही ऊर्जा का उपयोग भी लगातार बढ़ता जा रहा है जिसके संरक्षण के लिए लोगों को इसके प्रति जागरूक करना अति आवश्यक हो गया है भारत सरकार मध्य प्रदेश सरकार भी इस और अपने विशेष रुचि के साथ कार्य कर रही है ऊर्जा और धारक समाज के सभी क्षेत्रों के माध्यम से नागरिकों को जानकारी देने का प्रयास किया जा रहा है जिले की जनता का उर्जा साक्षर बनाने के लिए महा अभियान चलाया जा रहा है जिसमें महाविद्यालय भी ऊर्जा के विभिन्न विवाह को समझाना ऊर्जा के स्रोतों की जानकारी ऊर्जा संरक्षण आदि के लिए युवा पीढ़ी को जागरूक कर रहा है।