◆ प्रदेश महामंत्री डाॅ. राहुल तिवारी का हुआ प्रथम नगर आगमन पर युवाओं ने किया भव्य स्वागत
(रामसहाय मर्दन)डिंडौरी । भारतीय जनता युवामोर्चा प्रदेशाध्यक्ष वैभव पवार के निर्देशानुसार कुशाभाऊ ठाकरे जी की जन्म शताब्दी वर्ष भाजपा संगठन पर्व के रूप मे मना रही है जिसे यूथ कनेक्ट अभियान के तहत 02 जून को होने जा रहे संभागीय युवा सम्मेलन के सदर्भ मे जानकारी देने प्रदेश के महामंत्री राहुल तिवारी ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा का आगमन जबलपुर मे होने जा रहा है। कार्यक्रम की जिम्मेदारी हम सभी युवाओं के कंधे पर है, हमारे लिए गौरव की बात है कि राष्ट्रीय अध्यक्ष संस्कारधानी व माॅ नर्मदा की पावन धरा पर हम सभी को मार्गदर्शन देने आ रहे है। सभी कार्यकर्ता अपनी जिम्मेदारी के साथ अपने कार्य का निर्वहन करें साथ ही अधिक से अधिक संख्या मे अलग अलग विधाओं के युवाओं को हमें संभागीय युवा सम्मेलन मे जाना है। जहाॅ महाकौशल से 30 से 40 हजार युवा कार्यक्रम मे शामिल रहेगें। बैठक मे सर्वप्रथम सभी अतिथियों के द्वारा भारत माता, पं. दीनदयाल उपाध्याय, डाॅ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी जी के तेलीय चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुरूआत की गई। कार्यक्रम मे युवामोर्चा जिलाध्यक्ष अविनाश छावड़ा के द्वारा प्रदेश महामंत्री राहुल तिवारी को युवामोर्चा डिण्डौरी की ओर से स्मृति चिन्ह भेंट कर स्वागत किया व युवामोर्चा पदाधिकारियो के द्वारा भाजपा जिलाध्यक्ष नरेन्द्र सिंह राजपूत सहित समस्त मंचासीन अतिथियों का स्वागत किया गया। कार्यक्रम मे भाजपा जिलाध्यक्ष नरेन्द्र सिंह राजपूत, अजजा मोर्चा प्रदेश महामंत्री पंकज सिंह तेकाम, युवामोर्चा जिलाध्यक्ष अविनाश छावड़ा, युवामोर्चा जिला सहप्रभारी अनुराग गुप्ता, जिला महामंत्री अवधराज बिलैया ने युवाओं को संबोधित किया। अतिथियो के द्वारा युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि संभागीय युवा सम्मेलन मे डिण्डौरी जिले से बड़ी संख्या मे युवा सम्मिलित होकर राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा का मार्गदर्शन प्राप्त करें कार्यक्रम को सफल बनाने मे युवामोर्चा के प्रत्येक कार्यकर्ता के साथ भाजपा की पूरी टीम आपके साथ खड़ी है। उक्त कार्यक्रम मे युमो जिला प्रभारी अंचल जैन, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य अतुल दुबे, जिला उपाध्यक्ष राकेश परस्ते, ऋतुराज टंाडिया, कुशलराज बिलैया, सारंग चैकसे, युमो जिला महामंत्री सुशील साहू, हरिहरन रजक, युमो जिलामंत्री पीताम्बर पाराशर, सचिन शुक्ला, जिला कार्यालय मंत्री तरूण ठाकुर, जिला कोषाध्यक्ष अभिषेक साहू, शान्तनु पाठक, सहमीडिया प्रभारी प्रशांत सिसोधिया, आनंद कुमार नागेश, सोशल मीडिया प्रभारी यशवंत तोमर, जितेन्द्र साहू, विवेक अहिरवार, मण्डल अध्यक्षगण, मनी सैनी, शिवनारायण यादव, सौरभ गुप्ता, राहुल रैकवार, शुभाशु चंद्रोल, कौशल प्रसाद साहू, शैलेश कुलेश, मृगेन्द्र ठाकुर, विवेक पाराशर, मनीष पाराशर, प्रशांत मिश्रा, तुलाराम प्रजापति, पवन पाराशर, ललित कनौजिया, संजय कश्यप, रंजीत कार्तिक, लक्ष्मीकांत सोनवानी, सुशील यादव, राकेश मरावी, आशीष साहू, छत्रपति धुर्वे, हेमराज सारथी, अनिल आर्मो, शंकटेश तिवारी, गोकुल ठाकुर, सचिन साहू, पप्पूसिंह ठाकुर, चन्द्रकिशोर हरदहा, रितेश उसराठे, अजय कुमार, सतीश कुमार, बीरेन्द्र उसराठे, सुरज यादव, कुंदन कुमार, जीवेश तिवारी, बीरेन्द्र मरावी, शाहिल मेहर, प्रदीपसिंह लोधी, रामकिशोर सोनी, आवेश चैहान, प्रभात झारिया, संतोष धुमकेती, सतेन्द्र मरावी, रामचरण मरावी, गिरजाशंकर, सचिन कुमार पड़वार, रितेश साहू, तीरथ बैरागी, आनंद नागेश, कौशल साहू, दीपक साहू, बुद्वदेव साहू सहित बडी संख्या मे युवामोर्चा कार्यकर्ता शामिल रहें।