डिंडौरी(रामसहाय मर्दन)| म.प्र.योगासन खेल एसोसिएशन के द्वारा जिला स्तरीय योग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है। प्रतियोगिता में लड़के एवं लड़कियों के लिए अलग अलग तीन-तीन वर्गों सब जुनियर,जूनियर,सीनियर वर्ग डिंडौरी एवंष्षहपुरा में आयोजित किया गया है। प्रतियोगिता में 31 प्रतिभागी भाग लिए,जिसमें सब जूनियर अलभ्या बिलैया,जूनियर में आयुषी साहू,सीनियर में वंदना साहू प्रथम स्थान अर्जित किये है। वहीं लड़कों में सब जूनियर वर्ग में निखिल साहू,जूनियर वर्ग में सुमित परिहार, सीनियर वर्ग में योगेश साहू ने प्रथम स्थान प्राप्त किया है।
इस प्रतियोगिता में रेफरी के रूप में उमरिया से अमित लोधी एवम शहडोल से शिवकांत दुवे पर्यवेक्षक रहे,जिसमे पतंजलि योग समिति के जिला प्रभारी ब्रजबिहारी साहू ,भारत स्वाभिमान के जिला प्रभारी रत्नेश का विशेष सहयोग रहा। प्रतियोगी कार्यक्रम में डिंडौरी योगासन खेल एसोसिएशन के अध्यक्ष पी. एन. अवस्थी,वॉइस प्रेसिडेंट आर. एस.गुरुदेव एवं अश्वनी साहू, सचिव रत्नेश बिलैयाजॉइंट सेक्रेटरी सी.आर.अहिरवार,सदस्य रामप्रसाद विश्वकर्मा, पूर्व महिला योग समिति के जिला पर प्रभारी ममता शुक्ला,रामानुज राव,जिला खेल प्रभारी सी.आर.अहिरवार, वेणी गोपाल यादव ,पटवारी सोहन साहू, अधिवक्ता निर्मल साहू, नवीन हायर सेकेंडरी स्कूल के प्राचार्य ध्रुव कुमार व्यवहार सहित अन्य लोग उपस्थित रहे। इस प्रतियोगिता में नर्मदांचल विद्यापीठ के एवं सेंट एंजिल स्कूल के बच्चों का सहयोग रहा।
Contents
डिंडौरी(रामसहाय मर्दन)| म.प्र.योगासन खेल एसोसिएशन के द्वारा जिला स्तरीय योग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है। प्रतियोगिता में लड़के एवं लड़कियों के लिए अलग अलग तीन-तीन वर्गों सब जुनियर,जूनियर,सीनियर वर्ग डिंडौरी एवंष्षहपुरा में आयोजित किया गया है। प्रतियोगिता में 31 प्रतिभागी भाग लिए,जिसमें सब जूनियर अलभ्या बिलैया,जूनियर में आयुषी साहू,सीनियर में वंदना साहू प्रथम स्थान अर्जित किये है। वहीं लड़कों में सब जूनियर वर्ग में निखिल साहू,जूनियर वर्ग में सुमित परिहार, सीनियर वर्ग में योगेश साहू ने प्रथम स्थान प्राप्त किया है।इस प्रतियोगिता में रेफरी के रूप में उमरिया से अमित लोधी एवम शहडोल से शिवकांत दुवे पर्यवेक्षक रहे,जिसमे पतंजलि योग समिति के जिला प्रभारी ब्रजबिहारी साहू ,भारत स्वाभिमान के जिला प्रभारी रत्नेश का विशेष सहयोग रहा। प्रतियोगी कार्यक्रम में डिंडौरी योगासन खेल एसोसिएशन के अध्यक्ष पी. एन. अवस्थी,वॉइस प्रेसिडेंट आर. एस.गुरुदेव एवं अश्वनी साहू, सचिव रत्नेश बिलैयाजॉइंट सेक्रेटरी सी.आर.अहिरवार,सदस्य रामप्रसाद विश्वकर्मा, पूर्व महिला योग समिति के जिला पर प्रभारी ममता शुक्ला,रामानुज राव,जिला खेल प्रभारी सी.आर.अहिरवार, वेणी गोपाल यादव ,पटवारी सोहन साहू, अधिवक्ता निर्मल साहू, नवीन हायर सेकेंडरी स्कूल के प्राचार्य ध्रुव कुमार व्यवहार सहित अन्य लोग उपस्थित रहे। इस प्रतियोगिता में नर्मदांचल विद्यापीठ के एवं सेंट एंजिल स्कूल के बच्चों का सहयोग रहा।