धूमधाम के साथ मनाई गई होली पर्व जमकर उड़े रंग और गुलाल…
डिंडौरी/शहपुरा|रंगों का त्योहार होली शहपुरा के आसपास ग्रामीण क्षेत्रों में होली पर्व बड़े धूमधाम के साथ मनाया गया, हरे पीले नीले लाल रंगों की बौछार में सराबोर शांति व सद्भावना के त्यौहार होली का असर समपूर्ण क्षेत्र में देखने को मिला, परंपरागत तरीके से मनाए जाने वाले इस पर्व में सभी ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिय। होली के अवसर पर सुबह से ही रंग लगाने का सिलसिला चलता रहा वही इस मौके पर शाहपुरा पुलिस व्यवस्था चुस्त रही होली उत्सव के दिन कुछ लोगों के द्वारा गीले रंगों के स्थान पर सूखे अबीर से होली का त्यौहार मना कर पानी की व्यर्थ बर्बादी को रोकने का संदेश दिया गया। महिलाओं व बच्चों की होली के रंगों के पर्व होली के दिन त्यौहार का भरपूर आनंद लेने के लिए महिलाएं एवं बच्चे भी पीछे नहीं रहे अपने—अपने मोहल्लों में महिलाएं व बच्चों ने अपनी अपनी टोलियां बनाकर एक दूसरे को खूब रंगा छाया भांग का नशा होली पर्व के दिन मस्ती में डूबे युवाओं व बड़ों की टोलियां ने भांग व मीठे का खूब आनंद उठाया वैसे भी होली पर्व में भांग का अपना अलग महत्व होता है,जगह जगह पुलिस बल तैनात रहा शहपुरा थाना प्रभारी अखिलेश दहिया की टीम रही चाक चौबंद व्यवस्था शहपुरा मानिकपुर के आसपास ग्रामीण क्षेत्रों में होली पर्व के दिन सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद रहा सुरक्षा व्यवस्था होने के कारण होली पर्व के दिन शहपुरा नगर सहित पूरे ग्रामीण क्षेत्रों में शांति का माहौल रहा पुलिस द्वारा इस वर्ष होली पर्व को ध्यान में रखते हुए विशेष तैयारी की गई थी।