डिंडौरी(रामसहाय मर्दन)| राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम अंतर्गत संस्था ग्राम भारती महिला मंडल डिंडौरी में कार्यरत मास्टर ट्रेनरों के द्वारा आजादी का अमृत महोत्सव के उपलक्ष में स्वेच्छा से निशुल्क रक्तदान वालंटियर के द्वारा किया गया। रक्त दान देने वाले कार्यकर्ता कुमारी समली धुर्वे, दुर्गेश कुमार तेकाम, सुशील धूमकेती, रितेश बर्मन, वीरेंद्र यादव, सुनंदा रावत, दीपिका टांडिया, राजवती मरावी, के द्वारा जिला चिकित्सालय जिला डिंडौरी ब्लड बैंक में रक्तदान किया गया। विक्रम सिंह ठाकुर डीपीएम दिलीप कुमार डीसीएम ,ओम प्रकाश उरेती डीसी , राजेश मरावी एवम् सुरेंद्र जैतवार पीसी की उपस्थिति में रक्तदान किया गया। रक्तदान महादान सभी नागरिकों एवं वालंटियर से आग्रह करते हैं कि अपने जीवन काल में हर व्यक्तियों को रक्तदान करना चाहिए जिससे किसी जरूरतमंद को जीवनदान मिल सके। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी इन वालंटियर का हार्दिक धन्यवाद किया गया है ।