डिण्डौरी| मेकलसुता महाविद्यालय डिण्डौरी एवं एचडीएफसी बैंक के संयुक्त तत्वाधान में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जहां कई बार मरीजों के शरीर में खून की मात्रा इतनी कम हो जाती है कि उन्हें किसी और व्यक्ति से ब्लड लेने की आवश्यकता पड़ जाती है। ऐसी ही इमरजेंसी स्थिति में खून की आपूर्ति के लिए लोगों को रक्तदान करने के लिए आगे आना चाहिए। इससे जरुरतमंद की मदद हो सकेगी। उल्लेखनीय है कि महाविद्यालय समय—समय पर जरूरतमंदों की सेवा हेतु और खून की कमी से जूझ रहे बीमार व्यक्तियों के लिए लगातार ऐसे आयोजन करता रहता है। एचडीएफसी बैंक के द्वारा भी लगातार अनेक वर्षों से रक्तदान शिविर आयोजित किए जा रहे हैं, इस वर्ष गुरुनानक जयंती के अवसर पर, शास. आदर्श महाविद्यालय डिण्डौरी में रक्तदान शिविर में आयोजित किये जा चुके हैं। इसी तारतम्य में बुधवार को मेकलसुता महाविद्यालय में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में छात्र-छात्राओं एवं स्टॉफ के सदस्यों प्राचार्य डॉ बिहारी लाल द्विवेदी, नर्सिंग ट्यूटर तिरंजना परवार, पवन जायसवाल, काजल श्रीवास, पूजा, प्रिया, साक्षी तेकाम, अनुज, नागेश, शिवानु साहू, रमेश मरावी, प्रभा, गंगोत्री, अवंती, मोनिका, द्रोपती श्याम सरस्वती, आयुष, मनी, डोली, फिरदौस, आकाश, जितेंद्र, मुकेश, पंकज, वीरेंद्र, चंद्रप्रकाश, यमराज, नरेश, नायक, सोनू प्रसाद, ज्वाल सिंह, राकेश धुर्वे, विद्यावती, चेतना मरावी, काजल गोस्वामी, वैजंती, पुष्पलता, दीपक प्रजापति, कंचनमाला, भागवती, रवि कुशराम, सार्थक प्यासी आदि छात्र छात्राओं ने रक्तदान किया। रक्तदान शिविर को सफलतापूर्वक संपन्न कराने में प्रो निरंजन पटेल, प्रो. सुभाष शाह धुर्वे, प्रो विकास जैन, प्रो राजेश मौंगरे, प्रो स्वर्ण तिवारी, शास. जिला चिकित्सालय ब्लड बैंक टेक्नोलॉजिस्ट मोहसिन परवेज ,विवेक नामदेव ,कोमल मरावी और स्टाफ नर्स वर्षा राहंगडाले एवं रक्तदान देवदूत परिवार से सचिव पवन वर्मन , भागवत यादव, एवं अतुल जैन, सह सचिव प्रतिभा सैयाम, का सराहनीय योगदान रहा।