डिंडौरी(रामसहाय मर्दन)|उप संचालक कृषि ने बताया कि रबी विपणन वर्ष में भारत सरकार की प्राइस सपोर्ट स्कीम के अंतर्गत ई-उपार्जन पोर्टल पर चना, मसूर एवं सरसों के पंजीयन तिथि बढाकर 10 मार्च 2023 निर्धारित कर दी गई है। जिले के सभी किसान उपार्जन केन्द्रों में फसलों के विक्रय हेतु 10 मार्च 2023 तक पंजीयन करा सकते हैं। किसान बंधु अपने मोबाईल से भी पंजीयन कर सकते हैं। पंजीयन हेतु निर्धारित दस्तावेज भू-अभिलेख संबंधी, बी-1 खसरा या भू-अधिकार ऋण पुस्तिका की छायाप्रति, आधार कार्ड, समग्र आईडी, बैंक पासबुक, सिकमी खेती या अनुबंध की छायाप्रति, पासपोर्ट साईज फोटो और मोबाईल नंबर आवश्यक है। किसान उक्त दस्तावेजों सहित अपने नजदीकी पंजीयन केन्द्र या एमपी ऑनलाईन सेंटर, सीएससी सेंटर, कियोस्क, लोक सेवा केन्द्र, एमपी किसान एप के माध्यम से भी पंजीयन करा सकते हैं।