डिंडौरी: राष्ट्रीय शिविर के लिये योगेश का चयन

डिंडौरी: राष्ट्रीय शिविर के लिये योगेश का चयन

◆ अहमदाबाद में सात दिवसीय आयोजन

डिंडौरी (रामसहाय मर्दन)। शासकीय चंद्र विजय महाविद्यालय डिंडोरी में संचालित राष्ट्रीय सेवा योजना NSS (National Service Scheme) इकाई के राष्ट्रीय स्वयंसेवक योगेश तेकाम का चयन राष्ट्रीय एकता शिविर हेतु किया गया है। गुजरात राज्य के अहमदाबाद में 27 जून से 3 जुलाई तक आयोजित सात दिवसीय शिविर में 9 राज्यों और 2 केंद्र शासित राज्यों के कुल 200 वॉलेंटियर्स को शामिल किया गया है।जिसमें जिला डिंडोरी से योगेश तेकाम मध्यप्रदेश का प्रतिनिधित्व करेंगे,जो जिले के लिये बड़ी उपलब्धि है।योगेश के चयन पर अग्रणी महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. सुभाष बर्मन,पुरुष इकाई कार्यक्रम अधिकारी डॉ. श्री ईश्वर चंद परना एवम् महिला इकाई की कार्यक्रम अधिकारी प्रोफेसर पूजा धुर्वे, राष्ट्रीय सेवा योजना परिवार के सतपाल सिंह, सचिन धुर्वे, रवि राजपूत सहित सभी स्वयंसेवक एवम समस्त कॉलेज स्टाफ ने शुभकामनाएं प्रेषित की हैं।

administrator, bbp_keymaster

Related Articles