(रामसहाय मर्दन) डिंडौरी। राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ डिंडौरी की सदस्य लीला बनावल ने जिला अस्पताल में भर्ती 24 वर्षीय गर्भवती के लिए ‘A+’ रक्तदान कर सामाजिक जिम्मेदारी का निर्वहन किया। सामान्य तौर पर युवतियों में रक्तदान के प्रति रुचि कम होती है, लेकिन लीला ने महिला और गर्भस्थ शिशु के जीवन की रक्षा के लिए रक्तदान कर अनोखी मिसाल पेश की। अस्पताल स्टाफ ने बताया कि गोरखपुर निवासी 24 वर्षीय गर्भवती अभिलाषा मरावी को प्रसव के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उनके शरीर में हीमोग्लोबिन की मात्रा सिर्फ 6 ग्राम शेष रह गई थी। स्वास्थ्य में सुधार और सुरक्षित प्रसव के लिए डॉक्टर्स में तत्काल रक्त चढ़ाने की ज़रूरी बताई। इसके लिए अस्पताल स्टाफ और परिजनों ने विभिन्न माध्यमों से रक्त की कमी संबंधी सूचना प्रसारित की। इस कार्य में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के नगर सह सेवा प्रमुख पवन बर्मन और सरकारी अस्पताल रक्तदान समूह ने तत्परता दिखाई और लीला के माध्यम से A+ रक्त की व्यवस्था कराई। लीला ने बताया कि वह अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की प्रान्त कार्यकारिणी सदस्य भी रह चुकी हैं। विद्यार्थी परिषद में रहते हुए उन्होंने मानवता का धर्म निभाना सीखा। वह इससे पहले भी ज़रूरतमंद के लिए रक्तदान कर चुकी हैं।