डिंडौरी/शहपुरा| विकास मिश्रा कलेक्टर डिंडौरी एवं डॉ. संतोष शुक्ला सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग डिंडौरी पी.डी. पटेल विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी शहपुरा के आदेशानुसार एवं श्रीमति तृप्ति गुरुदेव व्याख्याता शासकीय उत्कृष्ट उ. मा. विद्यालय के मार्गदर्शन में स्काउट गाइड एवं रेडक्रॉस के छात्रों ने ग्राम कस्तूरी पिपरिया में कसा नदी के घाटो की साफ-सफाई की एवं नदी को सदैव स्वच्छ रखने का संकल्प लिया। स्काउट गाइड के जनक लार्ड बेडेन पावेल एवं लेडी बेडेन पावेल के छायाचित्र पर दीप प्रज्ज्वलित कर पुष्प माला अर्पित किया गया एवं सर्वधर्म प्रार्थना सभा का आयोजन भी किया गया। ग्रामवासियो को रक्तदान एवं स्वच्छता के महत्व को श्रीमति गुरुदेव व्याख्याता द्वारा विस्तार से बताया गया। कार्यक्रम के अंत मे समस्त रेडक्रॉस एवं स्काउट गाइड छात्रों को स्वल्पाहार कराया गया।