(रामसहाय मर्दन) डिंडौरी | जनपद पंचायत डिंडोरी अंतर्गत ग्राम पंचायत आनाखेडा के रोजगार सहायक नरेश यादव के द्वारा अपने कर्तव्यों का निर्वाहन मनमानी ढंग से किया जाने के ग्रामीणों ने आरोप लगाते हुए कलेक्टर से आवेदन देकर शिकायत की है। दी गई शिकायत पत्र के मुताबिक प्रधानमंत्री आवास योजनान्तर्गत पात्र मृत हितग्राही मातादीन नंदा का आवास आपात्र व्यक्ति मातादीन पिता मलवा को एवं दुर्गा पिता महेश का दुर्गा सिंह पिता लखन को, दीपा पिता जगदेव का दीपा पिता लालसाय को लमिया पति लखन का लमिया पति रज्जू को, लखन पिता नोहर दास का अपने रिश्तेदार लखन पिता विष्णु के नाम से स्वीकृति करा राशि जारी कराया गया है। रोजगार सहायक के द्वारा दीपा पिता फागा का आवास की राशि स्वयं के खाते में आहरण कर आवास का निर्माण कार्य कराया जा रहा था जो अपूर्ण है। आवास के सभी किश्ते जारी करा लिया गया है। ग्रामीणों का आरोप है कि नरेगा अंतर्गत मृत व्यक्ति के नाम से जॉब कार्ड 96 अ जीरी करके स्वयं का और अपने पत्नि का नाम जारी कर प्रधान मंत्री आवास और नरेगा के अन्य कारयों में हाजरी भर कर राशि का आहरण किया गया है। जॉब कार्ड 205 अ और 96 अ को लोपित कर दिया गया है। जॉब कार्ड में कर्मचारी, अभिनेता, और किसी भी व्यव्त्ति का फोटो सत्यापित कर जॉब कार्ड जारी किया जाता है। रोजगार सहायक के द्वारा पेंशन धारियों के नाम से प्रधान मंत्री
आवास और नरेगा संचवालित कार्यों में मस्टर रोल जारी कर मजदूरी की राशि आहरण कर राशि का वसूल कर लिया जाता है। साथ ही प्रधानमंत्री आवास योजना में आवास हितग्राहियों का मजदूरी का पूर्ण भुगतान नही किया जाता और अपन परिवार वालो के नाम से हाजरी भर राशि का आहरण कर लिया जाता है। जो म०प्र० राज्य रोजगार गारण्टी परिषद सेवा शर्तों का उल्लंघन है। ग्राम पंचायत सरपंच का आरोप है कि सचिव और रोजगार सहायक के द्वारा कोई जानकारी नहीं दिया जाता और सरपंच के बिना जानकारी के बिना हस्ताक्षर कराई मस्टररोल का मूल्यांकन कर मजदूरों का भुगतान करा दिया जाता है जिस के संबंध में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत डिंडोरी को लिखित शिकायत दिया जा चुका है लेकिन आज दिनांक तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है । जनसुनवाई में आए ग्रामीणों ने लापरवाही और भ्रष्टाचार करने वाले सचिव रोजगार सहायक पर कार्रवाई करने की मांग की है।