◆ जनपद पंचायत बजाग अंतर्गत ग्राम पंचायत उपरी का मामला:-
डिंडौरी(रामसहाय मर्दन)| जिले के जनपद पंचायत बजाग ग्राम पंचायत उफरी के ग्रामीणों ने ग्राम पंचायत में पदस्थ रोजगार सहायक धन्नूलाल चौहान के द्वारा सरकारी कामों में अनियमितता बरतने एवं ग्रामीणों को सरकारी योजनाओं के लाभ दिलाने के एवज में रुपए लेने का आरोप लगाते हुए कलेक्टर से शिकायत की है दिए गए शिकायत पत्र में अंकित किया गया है कि ग्राम पंचायत उफरी में पदस्थ रोजगार सहायक धन्नूलाल चौहान के द्वारा ग्राम के गरीब जनताओं से, जन्म प्रमाण पत्र, मृत्यु प्रमाण, जॉब कार्ड, समग्र आईडी में नाम जोडने व काटने, के एवज में पैसों की मांग करने का आरोप लगाते हुए जानकारी में बताया कि यदि पैसा नही दिये जाता तो उक्त कार्य को नही किये जाता है। इसी प्रकार स्वीकृत प्रधानमंत्री आवास को जीयो डेंग करने के नाम से पैसा लेना जो हितग्राही पैसा नहीं देते है तो उनका जीयो टेंग नहीं करना, ग्राम पंचायत के अन्तर्गत मनरेगा योजना के कार्य में मनमानी मस्ट्रोल जारी कराना, मनचाहे अपने चहेते मजदूरों का नाम जनरेट करना और जो काम में नहीं है उनका भी नाम शामिल, कर राशि आहरण करना और ग्राम सभा में प्रस्तावित कार्य जैसे सी.सी. रोड निर्माण कार्य के लिये प्रस्तावित स्थल में निर्माण कराने की निर्णय हुआ था लेकिन आज तक निर्माण कार्य नहीं कराया गया। इस अनेक सरकारी योजनाओं के लाभ दिलाने के एवज में पैसों की मांग की जाती है साथ ही अनेक जन हितेषी योजना के प्रति रूचि ली जा रही हैं। साथ ही लापरवाही पूर्वक पैसों की बल पर कार्य किया जा रहा है जिससे ग्रामवासियों का अपना कार्य कराने के लिये यहां वहा भटकना पड रहा है, जिससे सरकार की महत्वपूर्ण जनहित की योजनाओं का उचित लाभ ग्रामीणों को नहीं मिल पा रहा है। रोजगार सहायक के भ्रष्टाचार से परेशान ग्रामीणों ने उफरी पंचायत में पदस्थ रोजगार सहायक धन्नु लाल चौहान स्थानान्तरण कराने की माँग की है।