डिंडौरी: रोटरी क्लब अनंता ने जिला अस्पताल को प्रदान की एम्बुलेंस

डिंडौरी: रोटरी क्लब अनंता ने जिला अस्पताल को प्रदान की एम्बुलेंस

डिंडौरी (रामसहाय मर्दन)। रोटरी क्लब डिंडौरी अनंता के द्वारा आज जिला अस्पताल में सभी रोटेरियंस की उपस्थिति में सीएमएचओ डॉक्टर मरावी को चाबी देकर एम्बुलेंस सौंपी गई राज्यसभा सांसद श्री विवेक कृष्ण तन्खा जी के सहयोग से रोटरी क्लब ने यह एंबुलेंस प्रदान की पीड़ित मानव की सेवा के लिए सदैव तत्पर रोटरी क्लब के द्वारा लगातार जिले की स्वास्थ्य सुविधाओं की बेहतरी के लिए प्रयास किए जाते हैं आगामी समय मे स्वास्थ संबंधी अनेकों अत्याधुनिक उपकरण भी जिला अस्पताल व स्वास्थ केंद्रों को सौपें जाएंगे जिससे शहरी व ग्रामीण क्षेत्र के मरीज बिना परेशानी के अधिक सुगमता के साथ अपना इलाज करा पाएंगे रोटरी क्लब के अध्यक्ष व आगामी सत्र के एजी अविनाश छावड़ा ने कहा मानव सेवा ही सच्ची सेवा की भावना को लेकर हम सभी रोटेरियनस सेवा कार्य करते हैं रोटरी क्लब जो की विश्वव्यापी संस्था है,स्वास्थ सुविधा की बेहतरी के लिए एम्बुलेंस जैसी सेवा प्रदान कर आम जनता को मदद पहुंचने का क्लब ने एक छोटा सा प्रयास किया है जो कि आगे भी जारी रहेगा आगामी सत्र के अध्यक्ष आशीष शुक्ला ने कहा कि रोटरी क्लब पीडित मानव के दर्द को समझते हुए उनके जीवन को अनेक माध्यमों से अच्छा बनाने का निरंतर प्रयास करती है निश्चित ही यह एम्बुलेंस ज़रूरतमंदो के काम आएगी ।कार्यक्रम में सीएमएचओ रमेश मरावी, पूर्व अध्यक्ष मनोज मिश्रा,सचिव राकेश अवधिया, रोटेरियन शरद छावड़ा,अभिषेक चकरडे, डॉ सतीश मिश्रा, दशरथ राठौर, रत्नेश नामदेव, अमन छावड़ा, वैभव उपाध्याय, रतन सिंह सहित अन्य रोटेरियनस,नागरिक गण व स्वास्थ विभाग के अधिकारी कर्मचारी, उपस्थित रहे।

administrator, bbp_keymaster

Related Articles