डिंडौरी| लहरी बाई पहुंची भाजपा कार्यालय मुख्यमंत्री एवं प्रधानमंत्री के कार्याें को सराहा….

डिंडौरी| लहरी बाई पहुंची भाजपा कार्यालय मुख्यमंत्री एवं प्रधानमंत्री के कार्याें को सराहा….

डिंडौरी| भारतीय जनता पार्टी के जिला कार्यालय में बैगा बहुल्य बजाग जनपद के अंतर्गत वन ग्राम चाड़ा जिला डिण्डौरी की लहरी बाई जो विशेष बैगा जनजाति की है। जिनका कार्य मोटे अनाज का बीज बैंक बनाकर लोगों की जरूरत के अनुसार बीज वितरण का कार्य समय-समय पर किसानों को फसलों के अधार पर लगभग 10 वर्षों से कर रही है, इस सराहनीय कार्य को देखते हुए देश के हमारे लोकप्रिय प्रधानमंत्री नरेन्द्र भाई मोदी ने लहरी बाई के इस अभिनव कार्य की प्रशंसा की है। लहरी बाई का कार्य भारत में अनुकरणीय है। डिण्डौरी जिले के ग्राम शिलपिड़ी (चाड़ा) जनपद बजाग में मोटे अनाज बैक में कार्य करने के लिए लहरी बाई की प्रशंसा की है। यह हमारे जिले का गौरव है। लहरी बाई का कहना है कि जिस तरह से दूसरे अनाजों को समर्थन मूल्य लागू है उसी तरह से मोटे अनाजों का समर्थन मूल्य लागू होना चाहिए जिससे लोगों में प्रोत्साहन बढ़े और तीव्र गति से यह कार्य भारत ही नहीं वरन पूरे विश्व में अपना स्थान बना ले। लहरी बाई ने भाजपा कार्यालय पहुंचकर मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चैहान एवं देश के प्रधानमंत्री की प्रशंसा करते हुए कहा कि भाजपा मध्यप्रदेश की शिवराज सिंह चैहान एवं केन्द्र की नरेन्द्र मोदी की सरकार द्वारा अनेकानेक योजनाएं चलाई जा रही है। जिसका लाभ हमारे बैगा बहुल्य क्षेत्रों मे मिल रहा है। चाहे वह किसान सम्मान निधि, उज्जवला योजना, प्रधानमंत्री अवास योजना, संबंल योजना, आयुष्मान योजना, इससे हम ग्रामीणों को सीधा लाभ मिल रहा है। ज्ञात होवे की 26 जनवरी 2023 को डिण्डौरी जिले के कलेक्टर द्वारा मुख्य गणतंत्र दिवस समारोह पर लहरी बाई को मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित करके ध्वजारोहण एवं परेड की सलामी जनजाति बैगा महिला को अवसर प्रदान किया गया। जिस पर जिले वासियों ने भूरी-भूरी प्रसंशा किये। वहीं देश के यशस्वी प्रधानमंत्री माननीय नरेन्द्र मोदी ने जब लहरी बाई के इस कार्य को प्रामोट करते हुए सराहा तो हम सबका गौरव डिण्डौरी के साथ मध्यप्रदेश और भारत का अनुकरणीय कार्य के लिए सभी जिले वासियों को गौवांवित करता है।

editor

Related Articles