डिण्डौरी| सामान्य वन परीक्षेत्र डिंडौरी के अंतर्गत राम्हेंपुर और अझवार के मध्य जंगल में कारीआम पुल के पास आज बायसन का झुण्ड बिल्कुल सड़क के किनारे चरते देखा गया।
Contents
डिण्डौरी| सामान्य वन परीक्षेत्र डिंडौरी के अंतर्गत राम्हेंपुर और अझवार के मध्य जंगल में कारीआम पुल के पास आज बायसन का झुण्ड बिल्कुल सड़क के किनारे चरते देखा गया।वन विभाग के द्वारा भी लोगों से सतर्क रहने की अपील की जा रही है। अकेले या रात्रि में जंगलों में नहीं जाने की सलाह दी जा रही है। झुण्ड में चार व्यस्क और दो बच्चों को देखे जाने की बात ग्रामीणों द्वारा बतायी जा रही है।
बायसन के झुण्ड का कुछ ग्रामीणों ने बड़ी हिम्मत कर फोटो खींच लिया, जो अब ग्रामीण क्षेत्र में तेजी से वायरल हो रहा है।ग्रामीणों ने बताया कि बायसन बहुत ही आक्रामक और ताकतवर जानवर होता है। जरा सी हलचल होने पर भी तेजी से झुण्ड में हमला करता हैं। अगर बायसन झुण्ड में रहते हैं तो शेर भी इनको नुकसान नहीं सकता है। संभवतः ग्रीष्म ऋतु में पानी की तलाश में बायसन परिवार सहित चरते—चरते सड़क किनारे आ गये। जंगल में बायसन देखे जाने के बाद लोग तरह तरह के कयास लगा रहे हैं।