डिंडौरी:-वन विभाग के द्वारा बैगा परिवारों की फसल को मवेशियों से चराये जाने के विरोध में राष्ट्रीय क्रांति मोर्चा ने सौंपा ज्ञापन…..

डिंडौरी:-वन विभाग के द्वारा बैगा परिवारों की फसल को मवेशियों से चराये जाने के विरोध में राष्ट्रीय क्रांति मोर्चा ने सौंपा ज्ञापन…..

◆ समनापुर विकासखण्ड अंर्तगत ग्राम सिमरधा का मामला:-

डिंडौरी(रामसहाय मर्दन)| जिले के समनापुर विकासखण्ड अंर्तगत ग्राम में सिमरधा विगत दिनों वन अधिकारियों के द्वारा बैगा परिवार की फसल को मवेशियों द्वारा चराये जाने के विरोध में राष्ट्रीय क्रांति मोर्चा डिंडौरी नें कलेक्ट्रेट पहुंचकर एसडीएम को राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा है दिए गए ज्ञापन पत्र में अंकित किया गया कि ग्राम सिमरधा में विशेष जनजाति बैगा परिवार निवासरत है।

जहाँ बैगा के द्वारा काबिज भूमि में कोदो-कुटकी की फसल उगाया गया था, जिसे वन विभाग के कर्मचारियों द्वारा जानवरों से चराकर नष्ट किया जा रहा है। प्रदेश कार्यकारी सचिव देवेन्द्र धूमकेती ने कहा कि उक्त घटना पर संलिप्त वन विभाग के अधिकारियों की ऊपर कार्रवाई करते हुए बैगा परिवार को मुआवजा एवं काबिज जमीन की वनाधिकार के तहत पट्टा प्रदान करने की जानी चाहिए। ज्ञापन सौंपने के दौरान कुंजन पाराशर जिला सदस्यता प्रभारी, दीपक चौहान मीडिया प्रभारी, सचिन यादव ग्राम प्रभारी, सुनील सारीवान, सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।

 

editor

Related Articles