डिंडौरी(रामसहाय मर्दन)| वार्ड पार्षद रितेश जैन ने विगत दिनों नगर परिषद सीएमओ चंद्रमोहन गर्में को पत्र लिखकर भगवान निषादराज की प्रतिमा लगाने व स्थान चयन करने की मांग की है। जिसमें वार्ड वासियों की जनभावनाओं का ध्यान रखते हुए भगवान निषादराज की मनोहारी प्रतिमा लगने स्थान चयनित कर लगवाने की मांग की थी बता दे कि इसके पूर्व में भी वार्ड पार्षद रीतेश जैन व वार्ड वासियों के द्वारा विगत दिनों हुए रंगमंच भूमि पूजन के दौरान नगर परिषद अध्यक्ष पंकज तेकाम व विधायक ओमकार मरकाम के समक्ष भगवान निषादराज की प्रतिमा लगवाने का मांग किया गया था।
गौरतलब यह है कि वार्ड पार्षद रीतेश जैन के द्वारा लिखी गई निषादराज प्रतिमा स्थापना मांग पत्र को ध्यान में रखते हुए केवट निषाद राज स्थापना के लिए भूमि पूजन किया गया। वही वार्ड पार्षद रीतेश जैन ने बताया कि विगत दिन शुक्रवार को पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी की प्रतिमा अनावरण कार्यक्रम के केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते ने समाज की भावनाओं को ध्यान में रखते हुए वार्ड वासियों की उपस्थिति में नर्मदा तट पर भगवान निषादराज की प्रतिमा स्थापित करने हेतु 05 लाख रुपये की राशि स्वीकृति करते हुए नर्मदा तट पर भूमि पूजन किया गया गई। जिससे वार्ड वासियों में खुशी का माहौल बना हुआ है।