नाचते गाते ग्रामीणों ने किया विकास यात्रा का स्वागत….
डिंडौरी/शहपुरा|जनपद पंचायत शहपुरा के ग्राम भरोठी माल , पिपरिया माल,बस्तरा माल , कोहानी देवरी में विकास यात्रा में शामिल हुए केंद्रीय इस्पात राज्य मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते शामिल हुए। कार्यक्रम की शुरुआत कन्या पूजन कर मंचीय कार्यक्रम प्रारंभ किया गया जिसमे सबसे पहले भारत माता और महात्मा गांधी के तैल चित्र पर दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम आरंभ किया गया। सभा की शुरुआत में डॉक्टर सी.एस. भवेदी पूर्व विधायक, मंडल अध्यक्ष घनश्याम कछवाहा ने संबोधित करते हुये सरकार के द्वारा चलाई जा रही सभी योजनाओं की जानकारी विस्तार से दी जिसमें बताया गया कि अभी हाल ही में प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान के द्वरा प्रारंभ की गई लाडली बहना योजना के फॉर्म 08 मार्च से फॉर्म भरने की प्रक्रिया प्रारंभ हो रही है अतः सभी पात्रों से लाडली बहना योजना का लाभ लेने अपील की गई। सभा को डॉ सी. एस. भवेदी,जनपद अध्यक्ष प्रियंका आर्मो , सरपंच दादूराम मरावी , सोनम मरावी , सरपंच सुभद्रा बाई परस्ते, जनपद सदस्य सरोज परस्ते आदि ने संबोधित करते हुये सरकार की योजनाओं को बताया , कार्यक्रम की अगली कड़ी में पेंशन,लाडली लक्ष्मी योजना , अनुग्रह राशि जैसे हितलाभ का वितरण किया गया और अच्छा कार्य करने वाले व्यक्तियों को भी सम्मानित किया गया , इस दौरान मंडल अध्यक्ष घनश्याम कछवाहा , पूर्व विधायक सी एस भवेदी , जनपद अध्यक्ष प्रियंका आर्मो , रामलाल रजक , पप्पू प्रदीप कुमार झारिया , सुरेंद्र साहू पार्षद, सोनलाल परस्ते, सलभ साहू , तहसीलदार अमृत लाल धुर्वे, कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी जयंत असराटी ,पीसीओ कृष्ण लाल चंदेल, पीएचई इंजीनियर गगन कुम्हरे , इंजीनियर ऋषभ सिक्का, जेई विद्युत धर्मेन्द्र कुमार सहित ग्रामीण मौजूद रहे।