डिंडौरी, रामसहाय मर्दन| पुलिस अधीक्षक अखिल पटेल के निर्देश में एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जगन्नाथ मरकाम व अनुविभागीय अधिकारी पुलिस अधिकारी शहपुरा मुकेश अविंद्रा के मार्गदर्शन में दिनांक 14/2/2024 को पुलिस चौकी विक्रमपुर थाना शाहपुर से न्यायालय डिंडौरी द्वारा जारी स्थाई वारंटी प्रकरण क्रमांक 841/2017 अप.क्र. 172/2017 धारा 294,323,506,34 भा.द.वि. के आरोपी श्रीचंद पिता मतउआ नेताम उम्र 37 साल निवासी ग्राम लखनपुरा व छोटी बाई पति श्रीचंद नेताम उम्र 33 साल निवासी लखनपुरा चौकी विक्रमपुर थाना शाहपुर,प्रकरण क्रमांक 348/2017 अप. क्र. 43/2027 धारा 294,323,506,34, भा.द.वि. के आरोपी चमरा धुर्वे पिता महंगू धुर्वे उम्र 57 साल बंजारी बटौधा चौकी विक्रमपुर थाना शाहपुर प्रकरण क्रमांक 1750/2017 अप. क्र . 406/2017 धारा 294,323,506 भा. द. वि.के आरोपी वचन सिंह पिता नाथू सिंह गोड उम्र 37 साल निवासी ग्राम रैली चौकी विक्रमपुर थाना शाहपुर को तामिल कर न्यायालय में पेश किया गया है संपूर्ण कार्यवाही में चौकी प्रभारी संतोष यादव.प्र.आर,221 हरेसिंह सैयाम आर. 312 खेमराज गायग्वाल, आर,364 मितेंद्र बाघाडे की महत्वपूर्ण भूमिका रही।