डिंडौरी| जिला मुख्यालय समीपी ग्राम देवरा स्थित पूज्य संत श्री लम्बे बाबा का समाधि दिवस धूमधाम से मनाया गया। विजय एकादशी के ही दिन श्री लम्बे बाबा ने जीवित समाधि प्राप्त की थी। इस अवसर पर गुरुवार की सुबह से ही गुरु आश्रम गुफा में बाबाजी की समाधि को स्नान कराकर पूजन सम्पन्न किया गया ततपश्चात भोग लगाकर भण्डारे की शुरुआत की गई। सुबह से शुरू हुआ भंडारा देर शाम तक निरंतर जारी रहा जिसमें ग्राम पंचायत देवरा अन्य जिलों से भी बाबा को मानने वाले यहां एकत्रित हुए। आयोजन के इस अवसर पर मां नर्मदा की परिक्रमा कर रहे भक्तों को प्रसाद व फलाहार दिया गया। उल्लेखनीय है कि ग्राम पंचायत देवरा में स्थित गुफा आश्रम सौ वर्ष से भी अधिक समय से स्थित है।इस वर्ष ग्राम पंचायत देवरा के सरपंच प्रेम सिंह धुर्वे, उपसरपंच स्नेहलता ठाकुर,पूर्व उप सरपंच व व्यवस्थापक रंजीत कटारे ग्राम सदस्य व ग्रामवासियों ने इस दिन को ग्राम गौरव दिवस के रूप में मनाया।सरपंच प्रेम सिंह धुर्वे व उपसरपंच स्नेहलता ठाकुर ने बताया कि श्री लम्बे बाबा की समाधि देवरा में स्थित है जो हम ग्राम वासियों के लिए गौरव का विषय है।बाबाजी पर सभी लोगों की आस्था है इसलिए इसे हम अब गौरव दिवस के रूप में मनायेंगे।कार्यक्रम में सैंकड़ों की संख्या मे लोगों ने पहुंचकर श्री लम्बे बाबा का आशीर्वाद प्राप्त किया।