◆ मांग पूरी न होने पर आगामी दिनों भोपाल में आंदोलन करने की दी चेतावनी:-
डिंडौरी(रामसहाय मर्दन)| जिला मुख्यालय में आजाद अध्यापक एवं अतिथि शिक्षक संघ ने विभिन्न लंबित माँग को लेकर कलेक्ट्रेट तिराहा स्थित वीरांगना रानी दुर्गावती की प्रतिमा के सामने हजारों की संख्या में एकत्रित होकर धरना प्रदर्षन किया गया है। धरना प्रदर्षन में जिले भर के षिक्षकगण उपस्थित रहै। धरना प्रदर्षन के बाद रैली आयोजित कर कलेक्ट्रेट परिषर पहॅुचे जहॉ लंबित मॉगों की निराकरण कराने की मॉग को लेकर सीएम के नाम ज्ञापन सौंपा गया है।
◆ आजाद अध्यापक शिक्षक संघ ने की 14 सूत्रीय माँग:-
ज्ञापन में उल्लेख किया गया है कि अध्यापक शिक्षक संवर्ग को भी अंशदाई पेंशन के स्थान पर पुराने शिक्षक संवर्ग की भांति पुरानी पेंशन लागू की जावें एवं विगत वर्षों में दिवगंत अध्यापक शिक्षक संवर्ग के आश्रित परिवार के सदस्य के अनुकंपा नियुक्ति के आदेश जारी किए जावें। साथ ही 2006 ,2007 ,2008, 2009 में नियुक्ति अध्यापक शिक्षक की प्रथम क्रमोन्नत वेतनमान,समयमान वेतनमान एवं 1998,99 और 2001.02 में नियुक्ति अध्यापक शिक्षक संवर्ग के द्वितीय क्रमोन्नत वेतनमान ,समयमान वेतनमान के आदेश जारी करने की मॉग किया गया है। इसी तरह गुरूजी संवर्ग के अध्यापक शिक्षक संवर्ग को भी शिक्षा गांरटी शाला से शासकीय प्राथमिक शाला में उन्नयन दिनांक से वरिष्ठता का लाभ प्रदान किया जावे। मध्यप्रदेश के समस्त विभागों के शासकीय कर्मचारियों की 1 अप्रैल की स्थिति में विभागीय वरिष्ठता सूची जारी की जाती है उसी प्रकार अध्यापक शिक्षक संवर्ग के शिक्षकों की भी वरिष्टता सूची भी प्रतिवर्ष 1 अप्रैल की स्थिति में वरिष्टता सूची जारी की जाए। ज्ञापन में यह भी उल्लेखित किया गया है कि विगत वर्षो में दिवंगत एवं सेवानिवृत शिक्षकों को शासकीय कर्मचारियों के समान ही ग्रेज्युटी राशि का भुगतान किया जाए एवं म.प्र .के अन्य शासकीय कर्मचारियों के समान ही अध्यापक शिक्षक संवर्ग को भी ग्रीन कार्ड की वेतन वृद्धि का लाभ प्रदान किया जाए। बताया गया कि 2016 से छठे वेतनमान निर्धारण में 2006 के बाद नियुक्त अध्यापक शिक्षक संवर्ग की वेतन विसंगति में सुधार कार संशोधन किया जाए साथ ही स्कूल शिक्षा विभाग में 1 जुलाई 2018 को गठित नवीन शिक्षक संवर्ग में शामिल होने से वंचित रह गए है उन्हे सभी अध्यापक संवर्ग संविदा शिक्षकों और गुरुजी संवर्ग की विभागीय जानकारी प्राप्त कर नवीन शिक्षक संवर्ग में सम्मिलित करने की मॉग किया गया है। आईएफएमआईएस प्रणाली में शिक्षक सवंर्ग के शेष रहे शिक्षकों के ट्रेजरी कोड जारी किए जाए। डिंडौरी अंतर्गत कुछ संकुलों में सातवें वेतनमान अंतर राशि एरियर की तृतीय किस्त भुगतान से वंचित रह गए है उन शिक्षकों को अविलंब तृतीय किश्त का भुगतान किया जाए। जनजातीय कार्य विभाग से शिक्षा विभाग में तथा शिक्षा विभाग से जनजातीय कार्य विभाग के अंतर्गत शालाओं में स्थानांतरित होकर आए 2 वर्ष की प्रतिनियुक्ति पर कार्यरत शिक्षकों को कार्यरत विभागों में पदस्थापना देकर मर्ज किया जाए। शिक्षक संवर्ग के शिक्षकों को भी केन्द्रीय कर्मचारियों के समान गृहभाड़ा में वृद्धि की जाए,अध्यापक शिक्षक संवर्ग के नवीन संवर्ग के साथियों की बरसों से पदोन्नति नहीं हुई है , शीघ्र पदोन्नति की जावें
◆अतिथि शिक्षकों ने की माँग:-
आजाद स्कूल अतिथि षिक्षकों ने मांगो को लेकर ज्ञापन सौंपा गया है। ज्ञापन में उल्लेख किया गया है कि प्रदेश के शासकीय स्कूलों में विगत 14-15 वर्षो से अतिथि शिक्षक पूर्ण निष्ठा ,लगन व ईमानदारी के साथ अध्यापन का कार्य कराते आ रहे है,जिन्होने अपने भविष्य को सुरक्षित करने हेतु सैकड़ों बार ब्लॉक स्तर एवं जिला स्तर से लेकर प्रदेश स्तर तक ज्ञापन के माध्यम से शासन प्रषासन को अवगत कराया जा रहा है,किंतु आज दिनांक तक भविष्य को सुरक्षित नहीं है। माँग किया गया कि अतिथि शिक्षकों की कार्य अनुभव के आधार पर विभागीय पात्रता परीक्षा लेकर नियमित प्राथमिक/माध्यमिक/उच्च माध्यमिक शिक्षक बनाया जाए।
Contents
◆ मांग पूरी न होने पर आगामी दिनों भोपाल में आंदोलन करने की दी चेतावनी:-डिंडौरी(रामसहाय मर्दन)| जिला मुख्यालय में आजाद अध्यापक एवं अतिथि शिक्षक संघ ने विभिन्न लंबित माँग को लेकर कलेक्ट्रेट तिराहा स्थित वीरांगना रानी दुर्गावती की प्रतिमा के सामने हजारों की संख्या में एकत्रित होकर धरना प्रदर्षन किया गया है। धरना प्रदर्षन में जिले भर के षिक्षकगण उपस्थित रहै। धरना प्रदर्षन के बाद रैली आयोजित कर कलेक्ट्रेट परिषर पहॅुचे जहॉ लंबित मॉगों की निराकरण कराने की मॉग को लेकर सीएम के नाम ज्ञापन सौंपा गया है।◆ आजाद अध्यापक शिक्षक संघ ने की 14 सूत्रीय माँग:-ज्ञापन में उल्लेख किया गया है कि अध्यापक शिक्षक संवर्ग को भी अंशदाई पेंशन के स्थान पर पुराने शिक्षक संवर्ग की भांति पुरानी पेंशन लागू की जावें एवं विगत वर्षों में दिवगंत अध्यापक शिक्षक संवर्ग के आश्रित परिवार के सदस्य के अनुकंपा नियुक्ति के आदेश जारी किए जावें। साथ ही 2006 ,2007 ,2008, 2009 में नियुक्ति अध्यापक शिक्षक की प्रथम क्रमोन्नत वेतनमान,समयमान वेतनमान एवं 1998,99 और 2001.02 में नियुक्ति अध्यापक शिक्षक संवर्ग के द्वितीय क्रमोन्नत वेतनमान ,समयमान वेतनमान के आदेश जारी करने की मॉग किया गया है। इसी तरह गुरूजी संवर्ग के अध्यापक शिक्षक संवर्ग को भी शिक्षा गांरटी शाला से शासकीय प्राथमिक शाला में उन्नयन दिनांक से वरिष्ठता का लाभ प्रदान किया जावे। मध्यप्रदेश के समस्त विभागों के शासकीय कर्मचारियों की 1 अप्रैल की स्थिति में विभागीय वरिष्ठता सूची जारी की जाती है उसी प्रकार अध्यापक शिक्षक संवर्ग के शिक्षकों की भी वरिष्टता सूची भी प्रतिवर्ष 1 अप्रैल की स्थिति में वरिष्टता सूची जारी की जाए। ज्ञापन में यह भी उल्लेखित किया गया है कि विगत वर्षो में दिवंगत एवं सेवानिवृत शिक्षकों को शासकीय कर्मचारियों के समान ही ग्रेज्युटी राशि का भुगतान किया जाए एवं म.प्र .के अन्य शासकीय कर्मचारियों के समान ही अध्यापक शिक्षक संवर्ग को भी ग्रीन कार्ड की वेतन वृद्धि का लाभ प्रदान किया जाए। बताया गया कि 2016 से छठे वेतनमान निर्धारण में 2006 के बाद नियुक्त अध्यापक शिक्षक संवर्ग की वेतन विसंगति में सुधार कार संशोधन किया जाए साथ ही स्कूल शिक्षा विभाग में 1 जुलाई 2018 को गठित नवीन शिक्षक संवर्ग में शामिल होने से वंचित रह गए है उन्हे सभी अध्यापक संवर्ग संविदा शिक्षकों और गुरुजी संवर्ग की विभागीय जानकारी प्राप्त कर नवीन शिक्षक संवर्ग में सम्मिलित करने की मॉग किया गया है। आईएफएमआईएस प्रणाली में शिक्षक सवंर्ग के शेष रहे शिक्षकों के ट्रेजरी कोड जारी किए जाए। डिंडौरी अंतर्गत कुछ संकुलों में सातवें वेतनमान अंतर राशि एरियर की तृतीय किस्त भुगतान से वंचित रह गए है उन शिक्षकों को अविलंब तृतीय किश्त का भुगतान किया जाए। जनजातीय कार्य विभाग से शिक्षा विभाग में तथा शिक्षा विभाग से जनजातीय कार्य विभाग के अंतर्गत शालाओं में स्थानांतरित होकर आए 2 वर्ष की प्रतिनियुक्ति पर कार्यरत शिक्षकों को कार्यरत विभागों में पदस्थापना देकर मर्ज किया जाए। शिक्षक संवर्ग के शिक्षकों को भी केन्द्रीय कर्मचारियों के समान गृहभाड़ा में वृद्धि की जाए,अध्यापक शिक्षक संवर्ग के नवीन संवर्ग के साथियों की बरसों से पदोन्नति नहीं हुई है , शीघ्र पदोन्नति की जावें◆अतिथि शिक्षकों ने की माँग:-आजाद स्कूल अतिथि षिक्षकों ने मांगो को लेकर ज्ञापन सौंपा गया है। ज्ञापन में उल्लेख किया गया है कि प्रदेश के शासकीय स्कूलों में विगत 14-15 वर्षो से अतिथि शिक्षक पूर्ण निष्ठा ,लगन व ईमानदारी के साथ अध्यापन का कार्य कराते आ रहे है,जिन्होने अपने भविष्य को सुरक्षित करने हेतु सैकड़ों बार ब्लॉक स्तर एवं जिला स्तर से लेकर प्रदेश स्तर तक ज्ञापन के माध्यम से शासन प्रषासन को अवगत कराया जा रहा है,किंतु आज दिनांक तक भविष्य को सुरक्षित नहीं है। माँग किया गया कि अतिथि शिक्षकों की कार्य अनुभव के आधार पर विभागीय पात्रता परीक्षा लेकर नियमित प्राथमिक/माध्यमिक/उच्च माध्यमिक शिक्षक बनाया जाए।