डिंडौरी: वृक्षारोपण कर मनाया गया हरियाली अमावस्या…

डिंडौरी: वृक्षारोपण कर मनाया गया हरियाली अमावस्या…

डिंडौरी (रामसहाय मर्दन) शहपुरा| हरियाली अमावस्या के पावन त्यौहार के अवसर के रूप में लेते हुए सभी के जीवन में अनंत हरियाली लाने के पवित्र उद्देश्य के तहत भारतीय किसान संघ डिंडोरी और धारा सरस्वती शैक्षणिक एवं समाज उत्थान समिति (डीएसएस एमपी) पतञ्जलि योग समिति ने आम के फलदार पौधों का रोपण किया और पूर्व से किये गए वृक्षारोपण के पौधों को संरक्षित करने का काम किया। पर्यावरण संरक्षण की दिशा में काम करने वाली समिति धारा सरस्वती शैक्षणिक एवं समाज उत्थान समिति हर रविवार को वृक्षारोपण करती है, साथ ही हर पावन त्यौहार, जन्मदिन, सालगिरह जैसे अनेक शुभ अवसर पर भी वृक्षारोपण करती है। समिति सभी से लगातार अपील भी करती है कि सभी अपने जीवन को निरोग, आनंदमय रखने के लिए और आने वाली पीढ़ी को स्वच्छ और स्वस्थ जीवन देने के हर साल कुछ पौधे जरूर लगाएं और उनका संरक्षण करने की जिम्मेदारी भी लें। समिति सभी से वृक्षारोपण करने की अपील करती है और बताना चाहती है कि प्रकृति हमें हवा, पानी, लकड़ी, फल, अनंत चींजे हर पल दे रही है, हम सभी पर्यावरण के कर्जदार है, क्या हम कर्जदार रहते ही मरना पसंद करेंगे या कर्ज़ उतार कर। यदि हम सभी अपने जीवन का कुछ कर्ज उतारना चाहते हैं तो पौधारोपण जरूर करें साथ ही पौधो का संरक्षण करें।हरियाली महोत्सव के अवसर पर भारतीय किसान संघ के जिलाध्यक्ष बिहारी लाल साहू धारा सरस्वती शैक्षणिक एवं समाज उत्थान समिति के सचिव निर्मल साहू, पतंजलि योग समिति के जिला प्रभारी बृज बिहारी साहू, पटवारी सोहन साहू, पत्रकार भीम शंकर साहू उपस्थित रहे।

administrator, bbp_keymaster

Related Articles