डिंडौरी| पुलिस मुख्यालय के निर्देशन डिंडौरी पुलिस अधीक्षक संजय सिंह के आदेशअनुसार एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनुविभागीय अधिकारी शहपुरा के मार्गदर्शन में 21/10/2022 से 31/10/2022 तक मनाया जा रहे हैं पुलिस परेड दिवस पुलिस के जवानों की सेवा व बलिदान की स्मृति एवं श्रद्धांजलि के तारतम्य में आज दिनांक 30/10/2022 को थाना शहपुरा परिसर में थाना प्रभारी अखिलेश दहिया द्वारा शस्त्र प्रदर्शनी का आयोजन किया गया जिसमें लोगों को विभाग में इस्तेमाल किए जाने वाले हथियारों के बारे में बताया गया है शहपुरा पुलिस थाना शहपुरा में रविवार को पुलिस परेड दिवस पुलिस के जवानों की सेवा और बलिदान को याद करते हुए वीर जवानों को श्रद्धांजलि देने के उपरांत शस्त्र प्रदर्शनी का आयोजन किया गया गौरतलब है कि शस्त्र प्रदर्शनी के दौरान पुलिस विभाग के द्वारा किए जाने वाले हथियारों की प्रदर्शनी लगाते हुए नगर निरीक्षक अखिलेश दहिया ने हथियारों के बारे में आवश्यक जानकारी दी प्रदर्शनी के दौरान जनप्रतिनिधि गणमान्य नागरिक सहित विद्यालय के छात्र मौजूद रहे ।