
डिंडौरी, रामसहाय मर्दन|शासकीय आदर्श महाविद्यालय डिंडौरी में भारतीय ज्ञान परंपरा के तत्वाधान में दो दिवसीय गुरु पूर्णिमा उत्सव का आयोजन किया गया। जहां प्रथम दिवस 21 जुलाई रविवार को 12:30 बजे से देवी अहिल्या विश्वविद्यालय इंदौर से मुख्यमंत्री के कार्यक्रम का सीधा प्रसारण विद्यार्थियों एवं स्टाफ के समक्ष दिखाया गया तत्पश्चात महाविद्यालय द्वारा गुरु पूर्णिमा का उत्सव मनाया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में गुरु गद्दी के आचार्य परम सुरेश नाम साहब एवं पूर्व पुस्तकालय अध्यक्ष शासकीय चंद्र विजय महाविद्यालय डिंडोरी में पदस्थ डॉक्टर शिव प्रताप मिश्रा को आमंत्रित किया गया। प्राचार्य सुल्तान सिंह धुर्वे वरिष्ठ प्राध्यापक शहीरा सिंह जामोद एवं समस्त समस्त स्टाफ की उपस्थिति रहा ।
गुरु वंदना एवं सरस्वती पूजन के पश्चात मुख्य अतिथि का स्वागत शॉल एवं श्रीफल से किया गया एवं महाविद्यालय के समस्त गुरुजनों का सम्मान श्रीफल द्वारा किया गया। वहीं द्वितीय दिवस 22 जुलाई सोमवार के दिन कार्यक्रम का समापन समारोह प्राचार्य की अध्यक्षता में संपन्न हुआ कार्यक्रम का मंच संचालन डॉक्टर कल्पना मिश्रा द्वारा किया गया गुरु पूर्णिमा के उपलक्ष में डॉ.प्रिया चतुर्वेदी,डॉ. दिनेश पांडे , डॉ.शारदा प्रसाद द्वारा व्याख्यान दिया गया एव आभार प्रदर्शन डॉ. प्रशांत तिवारी एवं डॉ.जितेंद्र सर द्वारा किया गया, कार्यक्रम में समस्त स्टाफ एवं विद्यार्थियों की पूर्ण भागीदारी रही।