◆ जुलाई माह में कम दिनों तक राशन दुकान खोलने दुकानदारों को कारण बताओ नोटिस किया गया जारी
डिंडौरी(रामसहायमर्दन)। सार्वजनिक वितरण प्रणाली की समीक्षा हेतु अनुविभागीय अधिकारी राजस्व शहपुरा काजल जावला के द्वारा जनपद तथा नगर शहपुरा के शासकीय उचित मूल्य दुकान के विक्रेताओं की तहसील कार्यालय में समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया जिसमें खाद्यान्न वितरण मुख्यमंत्री राशन आपके ग्राम योजना का क्रियान्वयन हितग्राहियों की ई केवाईसी की प्रति महीने में दुकान खुलने के दिन आदि बिंदुओं की समीक्षा की गई। सभी विक्रेताओं को प्रतिमाह खाद्यान्न नियमित रूप से वितरण करने के निर्देश दिए गए। मुख्यमंत्री राशन आपके ग्राम योजना में वाहन चालकों के साथ समन्वय बनाकर प्रत्येक पोषक ग्राम में खाद्यान्न वितरण करने के निर्देश दिए गए विक्रेताओं को अवकाश के दिन छोड़कर प्रत्येक दिन शासकीय उचित मूल्य दुकान खोलने के निर्देश दिए गए, जिन विक्रेताओं द्वारा माह जुलाई में कम दिनों तक दुकान खोली गई उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी किया गया विक्रेताओं को सभी उपभोक्ताओं की ईकेवाईसी 15 दिनों के अंदर करने हेतु निर्देशित किया गया सभी विक्रेताओं को आईसीडीएस एमडीएम तथा कल्याणकारी योजना का खाद्यान्न समय पर संस्थाओं को प्रदाय करने हेतु निर्देशित किया गया। बैठक में कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी शहपुरा जयंत असराटी भी उपस्थित रहे।