Contents
डिंडौरी,रामसहाय मर्दन| जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर विकास मिश्रा ने विधानसभा चुनाव की घोषणा के साथ ही लागू हुई आदर्श आचरण संहिता के मद्देनजर जिले में शासकीय व्यय पर लगाये गये उपलब्धियां दर्शाने वाले होर्डिंग्स या विज्ञापनों को हटाने के निर्देश दिये हैं।जिला निर्वाचन अधिकारी ने इस बारे में जारी आदेश में कहा है कि विधानसभा चुनाव की घोषणा होने के बाद शासकीय व्यय पर सत्ताधारी पार्टी या राजनैतिक दलों द्वारा उपलब्धियों को दर्शाने वाले किसी भी प्रकार के होर्डिंग प्रदर्शित नहीं किये जाने तथा किसी भी प्रकार के विज्ञापन समाचार पत्रों एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में नहीं दिये जाने के निर्वाचन आयोग के निर्देश हैं। यदि इस प्रकार के होर्डिंग या विज्ञापन लगाये गये हों तो उन्हें सक्षम अधिकारी द्वारा हटा दिया जाना चाहिये। कलेक्टर मिश्रा ने सभी स्थानीय निकायों को उनके क्षेत्र में इस तरह के होर्डिंग या विज्ञापन दिखाई देने पर तत्काल हटाने की कार्यवाही करने के निर्देश आदेश में दिये हैं ।