डिंडौरी, राठौर रामसहाय मर्दन| शिक्षकों का रचनात्मक मैत्री समूह जो कि गिजू भाई के आदर्शों पर चलने का प्रयास करता है और विद्यालय को आनन्द घर के रूप में विकसित करने की मंशा रखता है।जिसके केंद्रीय विचार में विद्यालय पढ़ने के स्थान की जगह सीखने की जगह के रूप में अपनी पहचान बनाए है ताकि बच्चे खुशी – खुशी विद्यालयों में आए। इस तरह के भावों के साथ जिले की नवागत कलेक्टर श्रीमती नेहा मारव्या से स्वागत भेंट की और उनके शिक्षा गुणवत्ता में सुधार के प्रयासों में अपनी अकिंचन सेवा का संकल्प दोहराया है।
इस क्रम में समूह अगले शिक्षा सत्र में जिले के ऐसे शिक्षकों को सम्मानित करेगा जो अपने विद्यालय को आनन्द घर के रूप में रूपांतरित कर रहे है। समूह की राज्य समन्वयक उमा उपाध्याय,जिला समन्वयक श्रीमती सुनीता नामदेव, विकासखंड डिंडौरी की समन्वयक श्रीमती सोनाली पांडे एवम् सहयोगी शिक्षक संजय तिवारी इस स्वागत भेंट में उपस्थित रहे। शिक्षक संदर्भ समूह जिले के ऐसे सभी शिक्षकों को एक मंच प्रदान करना चाहता है जो गुणवत्ता युक्त शिक्षा के लिए विद्यालयों में समर्पित भावना से काम कर रहे है।