डिंडौरी। शिवसेना मध्यप्रदेश राज्य प्रमुख सुनिल शर्मा के आदेशानुसार शिवसेना जिला प्रमुख डिंडौरी मुरली मनोहर पाराशर के द्वारा मध्यप्रदेश के डिंडौरी जिले के जाने माने युवा समाजसेवी आशुतोष श्रीवास्तव (तोषी भैया) को शिवसेना डिंडौरी जिला उपाध्यक्ष के पद पर नियुक्त किया गया है। शिवसेना मध्यप्रदेश परिवार उज्जवल भविष्य की कामना करती है व अपेक्षा करती है आप धर्म हित में राष्ट्रहित में समाज व संगठन हित में कार्य करने के लिये सदैव तत्पर व अग्रणी रहेंगें। युवा समाजसेवी आशुतोष श्रीवास्तव को शिवसेना डिंडौरी के जिला उपाध्यक्ष के पद पर नियुक्त होने पर नयन साहू, प्रीतम गौतम, जयपाल ठाकुर, चंद्रेष गौतम,मयंक बघेल ,कान्हा शर्मा,नीरज बरमैया एवं अन्य कार्यकर्ताओं ने बधाई एवं षुभकामनाएं प्रेषित किया गया है।