डिंडौरी: शुभम बर्मन का चयन यूपी पीएससी के परीक्षा में एआईआर फोर्थ रैंक में हुआ

डिंडौरी: शुभम बर्मन का चयन यूपी पीएससी के परीक्षा में एआईआर फोर्थ रैंक में  हुआ

डिंडौरी (रामसहाय मर्दन)। जिला मुख्यालय के वार्ड क्रमांक 9 नर्मदा गंज निवासी कृष्ण कुमार बर्मन शिक्षक एवं श्रीमती अनीता बर्मन के सुपुत्र शुभम बर्मन का चयन यूपी पीएससी द्वारा आयोजित परीक्षा में एआईआर फोर्थ रैंक के साथ हुआ ।शुभम बर्मन का चयन क्लास वन राजपत्रित अधिकारी व्याख्याता यांत्रिकी इंजीनियरिंग का पद प्राप्त हुआ। साथ ही शुभम का चयन आईआईटी रुड़की के लिए भी हुआ हैं। शुभम शीघ्री यूपीएससी द्वारा प्राप्त पद का को ग्रहण करेंगे, गौरतलब है कि शुभम की प्रारंभिक शिक्षा दीक्षा सरस्वती शिशु मंदिर एवं उत्कृष्ट विद्यालय में हुई। शुभम ने अपने चयन का श्रेय अपने माता पिता ,भाई बहन, गुरुजनों एवं इष्ट मित्रों को दिया। विशेष रुप से वार्ड पार्षद रितेश जैन को उनके प्रोत्साहन एवं मार्गदर्शन के लिए भी आभार व्यक्त किया शुभम के चयन पर ईस्ट जनों ने हर्ष व्यक्त करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

administrator, bbp_keymaster

Related Articles