डिंडौरी (रामसहाय मर्दन)| जिला में रविवार को राठौर धर्मशाला में समस्त राठौर समाज की सजातिय बैठक में नवनियुक्त जिला पदाधिकारी एवं मंडल पदाथिकारी का राजपूत समाज के जिला अध्यक्ष ओ.एस. चंदेल द्वारा तिलक और माल्यार्पण कर स्वागत संम्मान किया गया तथा श्रीराजपूत करणी सेना में निश्वार्थ भाव से समाज हित में कार्य करने के लिये मार्गदर्शन दिया गया । श्रीराजपूत करणी सेना की घोषित जिला कार्यकारणी में जिला कार्यवाहक अध्यक्ष मानसिंह परमार तथा जिला संयोजक भुनेश्वर सिंह राजपूत को बनाया गया है।मीडिया प्रभारी संतोष सिंह पाराशर तथा सह मीडिया प्रभारी नंदकिशोर उचेहरा कोषा अध्यक्ष दयाराम राजपूत, सहकोषा अध्यक्ष मंगल सिंह राजपूत को जिला संगठन मंत्री दुर्गेश बिलागर को जिला महासचिव प्रकाश सिंह राजपूत जिला सचिव ओमसिंह बिलागर, जिला प्रवक्ता डिगम्बर सिंह ठाकुर, जिला विधि सलाहकार रमेश सिंह राजपूत, जिला उपाध्यक्ष सुखसेन सिंह ठाकुर, गणेश सिंह मौहारी, राकेशसिंह राजपूत चार उपाध्यक्ष तथा पांच को जिला मंत्री गुलाब सिंह राजपूत हरिसिंह राजपूत ठाकुरसिंह गौतम मोहन सिंह बिलागर नरेश सिह गौतम जिला मंत्री इस प्रकार से जिला कार्यकारणी की घोषणा की गई है।
राजपूत समाज के सभी वरिष्ट एवं युवाओ द्वारा नवनियुक्त जिला पदाधिकारियों को बधाई एवं शुभकामनाओ का संदेश देने के साथ ही श्रीराजपूत करणी सेना के जिला अध्यक्ष कृष्णकुमार सिंह राजपूत द्वारा सभी पदाधिकारियो को मंडल कार्यकारणी बनाने मे सहयोग देने की बात कही गई और प्रत्येक राजपूत समाज गांव में श्रीराजपूत करणी सेना की ग्राम समीति का गठन किया जाये । बैठक में मुख्य रुप से उपस्थित रहे राजपूत समाज के जिला अध्यक्ष ओमकार सिंह, चंदेल कृष्णा सिंह परमार, मदनसिह ठाकुर, कृष्णकुमार राजपूत, गामू सिंह परमार, संतोष सिंह पाराशर, दशरथ सिंह राठौर, गणेश सिंह राजपूत,मानसिंह परमार,हेमसिंह राजपूत, मूरत सिह राजपूत, भोलेराम राजपूत,विरेन्द्र सिंह राजपूत, मंगलसिंह राजपूत, शत्रुघन पाराशर, भुपाल सिंह ठाकुर, रघुनंदन गौतम, ठाकुर सिंह गौतम,गणेश मौहारी, सूरजसिंह, शारदा,शरण,नंदकुमार रामूसिंह, दुर्गेश बिलागर, ओमसिंह भुनेश्वर सिंह, उत्तम सिंह, विष्णुसिंह राजपूत, मनीष पाराशर, विवेक पाराशर सैकड़ो की संख्या में राजपूत समाज बैठक में उपस्थित रहें।