गायत्री मंदिर के पास झुरकी टोला पुरानी डिंडौरी वार्ड क्रमांक 15 में आयोजित हो रही भव्य कार्यक्रम….
डिंडौरी,रामसहाय मर्दन| विगत कई वर्षों से डिंडौरी जिला मुख्यालय और जिले के अन्य ग्रामों में राठौर समाज के द्वारा श्रीराम कथा ज्ञानयज्ञ, श्रीमद् भागवत महापुराण प्रवचन और पंडवानी महाभारत साहित तमाम धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन कराया जा रहा है। बता दे कि प्रतिवर्ष अनुसार इस बार जिला मुख्यालय के पुरानी डिंडौरी गायत्री मंदिर के पास झुरकी टोला वार्ड क्रमांक 15 में कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है।
Contents
गायत्री मंदिर के पास झुरकी टोला पुरानी डिंडौरी वार्ड क्रमांक 15 में आयोजित हो रही भव्य कार्यक्रम….डिंडौरी,रामसहाय मर्दन| विगत कई वर्षों से डिंडौरी जिला मुख्यालय और जिले के अन्य ग्रामों में राठौर समाज के द्वारा श्रीराम कथा ज्ञानयज्ञ, श्रीमद् भागवत महापुराण प्रवचन और पंडवानी महाभारत साहित तमाम धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन कराया जा रहा है। बता दे कि प्रतिवर्ष अनुसार इस बार जिला मुख्यालय के पुरानी डिंडौरी गायत्री मंदिर के पास झुरकी टोला वार्ड क्रमांक 15 में कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है।24 जनवरी से 01 फरवरी तक आयोजित होगा श्रीराम कथा ज्ञान यज्ञ, श्रीमद् भागवत महापुराण प्रवचन और पंडवानी महाभारत कार्यक्रम…मिली जानकारी के अनुसार अयोध्या धाम से आई श्रीमद् भागवत कथा वाचिक देवी नीशू भारद्वाज द्वारा के सुबह 10 बजे से दोपहर के 02 बजे तक सुनाया जाएगा तो वहीं दोपहर 02 बजे से देवी चंद्रकला जी के द्वारा श्री राम कथा वाचन शाम 06 बजे तक किया जाएगा। साथ ही शाम 07 बजे से रात 11 बजे तक छत्तीसगढ़ की पंडवानी गायिका मीना साहू महाभारत पड़वानी का गायन की प्रस्तुति दी जाएगी। तीनों कार्यक्रम लगातार 24 जनवरी से 01 फरवरी तक आयोजित की जाएगी। वहीं 01 फरवरी को हवन और भंडारा कार्यक्रम के साथ समापन किया जाएगा।