डिंडौरी/शहपुरा(रामसहाय मर्दन)| म.प्र जन अभियान परिषद विकासखंड शहपुरा द्वारा संचालित मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व क्षमता विकास पाठयक्रम अंतर्गत समाज कार्य स्नातक और स्नातकोत्तर के विद्यार्थियों को विधिक साक्षरता की जानकारी अधिवक्ता निर्मल कुमार साहू के द्वारा दिया गया, जिसमें मुख्य रूप से सूचना का अधिकार अधिनियम 2005 (आर. टी.आई), एफ.आई.आर. ,माता पिता एवं वरिष्ठ जनों को भरण पोषण अधिनियम 2007, के सभी पहलुओं पर विस्तृत जानकारी दिया गया।इस कार्यक्रम में विद्यार्थीयो ने कई विधि के प्रश्न किए जिनका जवाब अधिवक्ता निर्मल कुमार साहू ने सरल शब्दों में दिया। इस कार्यक्रम में भारतीय किसान संघ डिण्डोरी जिलाध्यक्ष व जैविक कृषि प्रशिक्षक बिहारी लाल साहू,मप्र जन अभियान परिषद शहपुरा के विकासखंड समन्वयक डॉ नीलेश्वरी वैश्य, परामर्शदाता कल्पना मरावी, कृष्ण कुमार साहू,शिव आर्मो एवं अन्य सभी मेन्टर्स और सभी समाजकार्य स्नातक और स्नातकोत्तर के छात्र छात्राओं की उपस्थिति रही है।