डिंडौरी/शहपुरा| मध्यप्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के आदेशों/निर्देशों के पालन में तथा माननीय प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश / अध्यक्ष महोदय जिला विधिक सेवा प्राधिकरण डिण्डौरी के मार्गदर्शन में दिनांक 26/11/2022 को संविधान दिवस के अवसर पर तहसील विधिक सेवा समिति शहपुरा द्वारा व्यवहार न्यायालय शहपुरा परिसर के अधिवक्ता कक्ष में संविधान दिवस के अवसर पर सामूहिक वाचन / संगोष्ठी एवं शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में सीता शरण यादव व्यवहार न्यायाधीश वरिष्ठ खण्ड / अध्यक्ष तहसील विधिक सेवा समिति शहपुरा, द्वारा उपस्थित अधिकारी / कर्मचारीगण तथा अधिवक्तागणों को संविधान की प्रस्तावना का सामूहिक वाचन कराया गया। साथ ही संविधान की प्रस्तावना के विषय में विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि राष्ट्र के विकास में सभी का योगदान निहित होता है इसलिए प्रत्येक को राष्ट्र विकास के लिए आगे आना आवश्यक है। कार्यक्रम के दौरान प्रमोद पटेल, सहायक अतिरिक्त लोक अभियोजन अधिकारी शहपुरा, दयाराम साहू, अध्यक्ष अधिवक्ता संघ शहपुरा, इन्द्रेश झारिया अधिवक्ता, एन०एल० गुप्ता अधिवक्ता व अन्य अधिवक्तागण सहित समस्त न्यायालयीन कर्मचारीगण व पैरालीगल वालेंटियर उपस्थित रहे।