डिंडौरी/शहपुरा(रामसहाय मर्दन)|संस्कार पब्लिक स्कूल शहपुरा में हुआ कृष्ण जन्मोत्सव का आयोजन प्रति वर्ष अनुसार इस वर्ष भी संस्कार पब्लिक स्कूल शहपुरा में कृष्ण जन्मोत्सव एवं मटकी फोड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें विद्यालय के नन्हे-मुन्ने छात्र-छात्राओं के द्वारा श्री राधा कृष्ण की जीवन जीवंत वेशभूषा पर तैयार होकर विद्यालय आए नन्हे मुन्ने बच्चों का दृश्य बड़ा ही मनमोहक रहा सर्वप्रथम विद्यालय के संचालक एवं समिति के अध्यक्ष बीपी झारिया के द्वारा श्री राधा कृष्ण की पूजन अर्चन की गई इसके बाद कार्यक्रम का प्रारंभ संस्कृति झारिया वैष्णवी शर्मा नम्रता ठाकुर वंशिका झारिया के द्वारा श्री राधा कृष्ण की आरती से की गई कार्यक्रम में कई मनमोहक नृत्य बच्चों के द्वारा किया गया श्री कृष्ण सुदामा के चरित्र का वर्णन मानसी गोस्वामी एवं नीतू झारिया के द्वारा किया गया जोकि बड़ा ही दिल को छूने वाला रहा ।
कार्यक्रम में मटकी फोड़ प्रतियोगिता रखी गई जिसमें कक्षा आठवीं की छात्रा अनामिका चंदेल एवं वासु झारिया को विद्यालय के विद्यालय के संचालक के द्वारा 501 रुपए की राशि प्रदान की गई साथ ही अभिभावकों के मटकी फोड़ प्रतियोगिता सहायक संचालक सविता झारिया के द्वारा लक्ष्मी झारिया को भी ₹501 की राशि प्रदान की गई। विद्यालय परिवार से संचालक अविनाश झारिया प्रधानाध्यापक खेलन लाल झारिया, अमित मेहरा, महेंद्र झारिया , वीरेंद्र साहू, कोमल सिंह वरकडे, गुलशन नागेश, अजय साहू , अंजलि साहू , अभिलाषा झारिया, मीनाक्षी माधवी, सुषमा बरमैया , सरिता साहू कीर्ति साहू हर्षा साहू , संध्या मार्को, पुष्पा साहू , सुनीता सेन एवं केयरटेकर नन्हे लाल यादव , द्रोपती झारिया, कविता बरमैया सहित समस्त छात्र छात्राओं के अभिभावक मौजूद रहे।