अनुपपुर जिले के सरई चौकी अंतर्गत बगदरा घाट की घटना…
पीएम मोदी के कार्यक्रम में शामिल होने जा रही ग्रामीणों से भरी बस पलटी…
डिंडौरी,रामसहाय मर्दन| शहडोल जिले में आयोजित राष्ट्रीय सिकल सेल एनीमिया उन्मुलन मिषन कार्यक्रम में शामिल होने जा रही ग्रामीणों से भरी बस अनिंयत्रित होकर पलट गई। बस में सवार सभी डिंडौरी जिले के ग्राम धनुआसागर के निवासी बताए जा रहे है। दरअसल यह सड़क हादसा अनुपपुर जिले के सरई चैकी के बगदरा घाट में हुई है,सड़क हादसे में लगभग 24 लोग घायल बताए जा रहे है। यह घटना लगभग 11 बजे के आस पास की बताई जा रही है। घटना की जानकारी लगते ही मौके पर पुलिस बल समेत डिंडौरी कलेक्टर विकास मिश्रा पहॅुचकर स्थितियों के बारे में जानकारी ली,उसके बाद तत्काल प्राथमिक उपचार के लिए नजदीकी सामूदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में भर्ती कराया गया है।
घायलों से मिलने जिला अस्पताल पहुॅचे कलेक्टर और एसपी….
पुष्पराजगढ़ तहशील अंतर्गत बगदरा घाट में हुई सड़क हादसे में हुए घायलों को समूचित उपचार के लिए नजदीकी स्वास्थ्य केंद्रो में भर्ती कराया गया है,वहीं 9 लोंगो को जिला चिकित्सालय डिंडौरी लाया गया है,जहां उपचार जारी है। वहीं घायलों से मिलने कलेक्टर विकास मिश्रा एवं एसपी संजीव सिन्हा जिला चिकित्सालय पहुॅचे,जहाॅ पर उन्होंने सड़क हादसे में हुए घायलों से मिलकर हाल चाल जाना और चिकित्सकों को बेहतर उपचार करने के निर्देष दिए है। घटना की जानकारी लगते ही जिला चिकित्सालय में सड़क हादसे में हुए सभी घायलों के परिजनों की भीड़ लग गई है।