डिंडौरी, राठौर रामसहाय मर्दन|कलेक्टर श्रीमती नेहा मारव्या ने फाइलों का संचालन ई-ऑफिस पोर्टल के माध्यम से करने के उद्देश्य से आज सोमवार को सभाकक्ष जनपद पंचायत डिंडौरी में प्रशिक्षण आयोजित कर अधिकारी-कर्मचारियों को ई-ऑफिस पोर्टल के क्रियान्वयन की बारीकियां सिखाईं गई। साथ ही ई-ऑफिस पोर्टल का उपयोग कर शासन की पेपरलेस अवधारणा का पालन करने के संबंध में उपयोगी जानकारी दी गई। जिले में शासकीय दफ्तरों में ई-ऑफिस कार्यप्रणाली लागू करने के सिलसिले में विभिन्न विभागों के अधिकारियों व कर्मचारियों को ई-ऑफिस पोर्टल से काम करने के लिये प्रशिक्षित किया जा रहा है। आज आयोजित पांचवे चरण के प्रशिक्षण में नगर पंचायत डिंडौरी, शहपुरा, खाद्य विभाग, महाविद्यालय, नेहरू युवा केन्द्र सहित अन्य विभागों को प्रशिक्षण दिया गया।