डिंडौरी (रामसहाय मर्दन)। जिला चिकित्सालय डिंडौरी में ब्लड की कमी से जूझ रही महिला उमा बाई को A+ पॉजिटिव की जरूरत था जिन्होंने विगत दिनों एक नवजात शिशु को जन्म दिया था जिसके कारण उनके शरीर पर तीन यूनिट ब्लड रह गया था जिसकी जानकारी मिलते ही समाजसेवी युवा प्रियांशु कंसकार के द्वारा ए पॉजिटिव ब्लड पहली बार रक्तदान किया गया एवं मानवता का परिचय दिया गया। बता दे कि समाजसेवी युवाओं के द्वारा निरंतर जागरूकता का प्रचार-प्रसार करते हुए लोगों को मानवता का परिचय देते आ रहे हैं। साथ ही राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के नगर सह सेवा प्रमुख पवन बर्मन के द्वारा निरंतर ब्लड की कमी आने वाले मरीजों के लिए युवा साथियों को हॉस्पिटल में लगातार ब्लड डोनेट करा कर मानव सेवा के लिए हमेशा तत्पर रहते हैं नर सेवा ही नारायण सेवा है।