डिंडौरी|धरती संस्था मुरैना द्वारा GIZ संस्था के सहयोग से अमृत सरोवरो मे जलीय कृषि को लेकर शहपुरा विकासखंड मे चिन्हित पंचायत गाँव (करनपुरा, मानिकपुर, पौड़ीमाल, टिकरी सराई बांसा )मे संस्था द्वारा एक दिवसीय समुदाय आधारित उन्मुखीकरण कार्यक्रम दिनांक 15-02-23 से 17-02-23 तक किये गये जिसमे संस्था द्वारा समुदाय के बीच उपस्थिति हो कर अमृत सरोवरो मे जलीय कृषि किस प्रकार से करें जिसमे मुख्यतः मछली उत्पादन, सिंगड़ा फसल एवं अन्य फसलों पर भी विस्तृत रूप से चर्चा की गयी एवं जलीय फसलों हो हम किस तरह से आजीविका के साधन मे रूपान्तरण कर अपने लिए, परिवार के लिए एवं समुदाय की आर्थिक स्थिति सुधार कर स्वरोजगार की स्थापना करें। कार्यक्रम को सफल बनाने मे पंचायत विभाग से राम मिलन, मप्र राष्ट्रीय आजीविका मिशन से देवेंद्र पाठक,धरती संस्था डायरेक्टर देवेंद्र भदौरिया के मार्गदर्शन मे प्रोजेक्ट को ऑर्डिनेटर जय कुमार चांदिल एवं संस्था सहयोगी कमल साहू, एवं चिन्हित गाँव के सरपंच, सचिव,रोजगार सहायक, कम्युनिटी मोबिलाइजर एवं विभिन्न समूहों की दीदी एवं आम जन उपस्थित रहे। संस्था सभी लोगों का बहुत बहुत आभार व्यक्त करती है।