जिले के बजाग सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में संबंधित मामले की पक्ष लेने पहुंचे पत्रकारों पर भड़के पद के नशे में चूर डॉ.गोपाल मरावी…
डिंडौरी, रामसहाय मर्दन| वैसे तो डॉक्टर को भगवान का दूसरा रूप माना जाता है जब भी कोई आदमी रोग से परेशान होते है तो वह उसका इलाज ढूंढने के लिए या तो भगवान के दर पर जाता है या तो फिर डॉक्टर के पास लेकिन भगवान का दूसरा रूप माने जाने वाले डॉक्टर साहब गोपाल मरावी की वायरल वीडियो की बोली—भाषा सुनकर कह सकते है सरकारी डॉक्टर नहीं या तो दो कोड़ी का सड़क छपा गुड़ा है ,क्योंकि जिन्हें भगवान का दर्जा दिया जाता है उनकी इसी भाषा नहीं हो सकती है
दरअसल ऐसा ही मामला जिले बजाग विकासखण्ड के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी बीएमओ डॉ. गोपाल मरावी का सामने आया है। जहां डॉक्टर गोपाल मरावी अपने पक्ष बताने की वजह पत्रकारों को गाली —गलौज कर मारने की धमकी दे रहे हैं।
ये रहा पूरा मामला:—
बता दे कि जिले के बजाग विकासखण्ड के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी व बीएमओ डॉ . गोपाल मरावी अपने हरकतों के लिए आए दिन खबरों में सुर्खियां बटोरते रहें।
वहीं जब आज बजाग क्षेत्र के पत्रकारों के द्वारा स्वास्थ्य केंद्र से संबंधित किसी मामले को लेकर उनका पक्ष जाने पहुंचे तो पत्रकारों को देख डॉ. गोपाल मरावी ने अपनी आपा खो दिया और आग बबूला हो गए । पत्रकारों को ताबड़ तोड़ गालियां देना शुरू कर दिए। यह तक भी नहीं पूछा कि किस मामले में आप लोग मिलने आये है या पक्ष लेने आए हैं ।
मिली जानकारी के मुताबिक बजाग के पत्रकारों में कमलेश पाठक एवं भासन्त पक्ष लेने के लिए बीएमओ गोपाल मरावी के पास पहुँचे थे। जहां की पूरे घटनाक्रम का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। वहीं शर्मसार करने वाली घटना की पूरी जानकारी पत्रकारो ने जिला कलेक्टर विकास मिश्रा दिया। पत्रकारों ने वायरल वीडियो के आधार पर केंद्र प्रभारी और बीएमओ डॉ गोपाल मरावी पर सख्त कार्रवाई करने की मांग की हैं ,साथ ही बजाग क्षेत्र के पत्रकारों ने भी थाना पहुँचकर लिखित शिकायत कर पद की नशे में चूर डॉ.पर ठोस कार्रवाई करने की मांग किया है।
Contents
जिले के बजाग सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में संबंधित मामले की पक्ष लेने पहुंचे पत्रकारों पर भड़के पद के नशे में चूर डॉ.गोपाल मरावी…डिंडौरी, रामसहाय मर्दन| वैसे तो डॉक्टर को भगवान का दूसरा रूप माना जाता है जब भी कोई आदमी रोग से परेशान होते है तो वह उसका इलाज ढूंढने के लिए या तो भगवान के दर पर जाता है या तो फिर डॉक्टर के पास लेकिन भगवान का दूसरा रूप माने जाने वाले डॉक्टर साहब गोपाल मरावी की वायरल वीडियो की बोली—भाषा सुनकर कह सकते है सरकारी डॉक्टर नहीं या तो दो कोड़ी का सड़क छपा गुड़ा है ,क्योंकि जिन्हें भगवान का दर्जा दिया जाता है उनकी इसी भाषा नहीं हो सकती हैदरअसल ऐसा ही मामला जिले बजाग विकासखण्ड के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी बीएमओ डॉ. गोपाल मरावी का सामने आया है। जहां डॉक्टर गोपाल मरावी अपने पक्ष बताने की वजह पत्रकारों को गाली —गलौज कर मारने की धमकी दे रहे हैं।ये रहा पूरा मामला:—बता दे कि जिले के बजाग विकासखण्ड के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी व बीएमओ डॉ . गोपाल मरावी अपने हरकतों के लिए आए दिन खबरों में सुर्खियां बटोरते रहें।वहीं जब आज बजाग क्षेत्र के पत्रकारों के द्वारा स्वास्थ्य केंद्र से संबंधित किसी मामले को लेकर उनका पक्ष जाने पहुंचे तो पत्रकारों को देख डॉ. गोपाल मरावी ने अपनी आपा खो दिया और आग बबूला हो गए । पत्रकारों को ताबड़ तोड़ गालियां देना शुरू कर दिए। यह तक भी नहीं पूछा कि किस मामले में आप लोग मिलने आये है या पक्ष लेने आए हैं ।मिली जानकारी के मुताबिक बजाग के पत्रकारों में कमलेश पाठक एवं भासन्त पक्ष लेने के लिए बीएमओ गोपाल मरावी के पास पहुँचे थे। जहां की पूरे घटनाक्रम का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। वहीं शर्मसार करने वाली घटना की पूरी जानकारी पत्रकारो ने जिला कलेक्टर विकास मिश्रा दिया। पत्रकारों ने वायरल वीडियो के आधार पर केंद्र प्रभारी और बीएमओ डॉ गोपाल मरावी पर सख्त कार्रवाई करने की मांग की हैं ,साथ ही बजाग क्षेत्र के पत्रकारों ने भी थाना पहुँचकर लिखित शिकायत कर पद की नशे में चूर डॉ.पर ठोस कार्रवाई करने की मांग किया है।