डिंडौरी| सरकारी नौकरी लगवाने एवज में 21लाख रू.की धोखाधड़ी करने वाले आरोपी को पुलिस ने पुणे से गिरफ्तार किया है। गौरतलब यह कि ओमवती तेकाम पिता राम पाल उम्र 31 वर्ष निवासी सरसा द्वारा अनावेदक गण मेखराम साहू निवासी बरगांव व अक्षय पवार निवासी पुणे महाराष्ट्र पर सरकारी नौकरी लगवाने के नाम पर धोखाधड़ी कर कुल ₹2100000 ऐंठ लेने की रिपोर्ट पर अपराध धारा 420,34, ipc का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था जो 1 आरोपी मेखराम साहू को पूर्व में गिरफ्तार किया गया है ।पुलिस अधीक्षक संजीव सिन्हा के निर्देशन पर तथा अति.पुलिस अधीक्षक जगन्नाथ मरकाम एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस शहपुरा मुकेश अविन्द्रा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी शहपुरा अखिलेश दाहिया द्वारा टीम गठित कर आरोपी की गिरफ्तारी हेतु पुणे महाराष्ट्र रवाना किया गया जो आरोपी अक्षय कुमार पिता बालासाहेब पवार उम्र 26 साल निवासी रिटायर्ड पुलिस कॉलोनी हड़पसर पुणे महाराष्ट्र को अपराध धारा सदर में गिरफ्तार किया। जिससे माननीय न्यायालय शहपुरा पेश किया गया जहां पर आरोपित को म न्यायालय द्वारा जेल भेज दिया गया उक्त संपूर्ण कार्रवाई में थाना प्रभारी शहपुरा अखिलेश दहिया , स.उनि. संदीप पटेल, प्रधान आरक्षक आदित्य शुक्ला, पंकज सिंह, साइबर सेल से प्रधान आरक्षक मुकेश प्रधान की मुख्य भूमिका रही।