करंजिया जनपद पंचायत अंतर्गत ग्राम पंचायत गारका मट्टा का मामला…
डिंडौरी, राठौर रामसहाय मर्दन|आदिवासी बाहुल्य जिला डिंडौरी के ग्रामीण अंचलों में सरकार के द्वारा विभिन्न योजना से विकास कार्य तो कराए जा रहे हैं, लेकिन जनपद पंचायत के अधिकारियों के द्वारा समय पर निरीक्षण नहीं करने के चलते कई विकास कार्य भृष्टाचार की भेंट चढ़ रहे है।
दरअसल ग्रामीण क्षेत्रों में मूलभूत सुविधाओं को क्रियान्वित करने के लिए 5 वां वित्त और 15 वां वित्त आयोग की सहायता राशि से सीसी सड़क का निर्माण ग्राम पंचायतों के द्वारा कराया जाता है, लेकिन अधिकतर ग्रामीण क्षेत्रों में जिम्मेदारों के गुणवत्ताविहीन सड़कों का निर्माण कराया जा रहा है, जिसके चलते चंद महीनों में लाखों रुपए की लागत से निर्मित सड़कें जर्जर हो रही है,जिसकी सुध लेने वाला कोई नही है।
बता दें कि ताजा मामला जनपद पंचायत करंजिया ग्राम पंचायत गारकामट्टा का सामने आया है। जहाँ बाजार टोला में 6 माह पहले ग्राम पंचायत सरपंच सरोज धुर्वे और सचिव मन्ती मरावी के द्वारा अपने चहेते ठेकेदार से सीसी रोड़ का निर्माण कराया गया है, जो अब वह उखड़ने लगी है।
कहना गलत नहीं होगा कि सरपंच,सचिव और ठेकेदार के द्वारा स्वयं को आर्थिक लाभ पहुंचाने की मंशा से उपयंत्री से सांठगांठ कर मानकविहीन साम्रगी से सड़क का घटिया निर्माण कराया गया है, जिसकी वजह से चंद महीने में ही लाखों रुपए की लागत से नवनिर्मित सड़क की गिट्टी उखड़ने लगी और सड़क से धूल उड़ने लगी है। वहीं जिम्मेदारों ने सीसी सड़क के बेस में बड़े – बड़े बोल्डर डाले गए है,जो फोटो/वीडियो में स्पष्ट दिखाई दे रहा है।

बता दे कि लोगों के सुगमता के लिए बनाए गए लाखों रुपए की सीसी सड़क में चलना भी दूभर हो गया है, महज कुछ महीना पहले बने सड़क की दुर्दशा देखकर लगता है कि ग्राम पंचायत के गारकामट्टा के सरपंच, सचिव के द्वारा उपयंत्री से मिलीभगत कर इस कदर तय माफदंडों की अनदेखी की गई है। जिसकी झलक वीडियो में देखा जा सकता है ।
सरपंच, सचिव तय मापदंडों ,नियमों को दिखा रहे ठेंगा….
गौरतलब यह कि ग्राम पंचायत गारकामट्टा में विकास के नाम पर शासकीय राशि की जमकर होली खेली जा रही है। पंचायत के जिम्मेदार अपने चहेते ठेकेदार के माध्यम से घटिया निर्माण कार्य करा रहे है, जिससे ग्राम का विकास तो दूर, किए गए कार्य चंद महीने में अपनी गुणवत्ता खुद बयां करने लगे है ।
वहीं स्थानीय लोगों का कहना है कि ग्राम पंचायत सरपंच ,सचिव के द्वारा जो सीसी सड़क का निर्माण कार्य कराया गया, वह तय मापदंडों और गुणवत्ता के नियमों को ताक पर रखकर किया गया है। जिसकी वजह से लाखों रुपए की लागत से नवनिर्मित सीसी सड़क से अब गिट्टी निकल रही और धूल उड़ने लगी है
इनका कहना है “
मामले की जानकारी आपके माध्यम मिली है, सीसी सड़क में जो भी गड़बड़ी हुई है,टीम गठित कर जांच करा कर आगे कार्रवाई की जाएगी ।
रघुवीर सिंह कुशवाहा, जनपद पंचायत करंजिया, जिला डिंडौरी।
