जनपद पंचायत शहपुरा अंतर्गत ग्राम पंचायत बरगांव का मामला…
Contents
डिण्डौरी/शहपुरा,रामसहाय मर्दन| एक ओर जहां प्रदेश सरकार विकास कराने गांव—गांव सीसी बनाने में लाखों करोड़ो रू.पानी की तरह बहा रहा है तो वहीं जिम्मेदारों के द्वारा निर्माण कार्य में लापरवाही बरती जा रही हैं। बता दें कि ताजा मामला डिंडौरी जिले के शहपुरा जनपद पंचायत अन्तर्गत ग्राम पंचायत बरगांव का सामने है। जहां पर ग्राम पंचायत सरपंच, सचिव, उपयंत्री और ठेकेदार की मिलीभगत से लाखों रू.की लागत से बना सीसी सड़क निर्माण कार्य घटिया तरीके कराया गया है। सीसी सड़क बनवासी मोहल्ला से बूढ़ी माई मार्ग तक गुणवत्ताही निर्माण कराया गया है।वही ग्रामीण देवीदीन बनवासी ने बताया कि सीसी सड़क का निर्माण बड़े मुश्किल से कराया गया लेकिन सरपंच, सचिव के मिलीभगत से ठेकेदार के द्वारा घटिया तरीके से सड़क बना दी गई है जो कि ज्यादा समय तक नहीं चल पाएगी। वहीं ग्रामीण तुलसीराम साहू का कहना है कि यहां रोड की चौड़ाई बहुत ही कम की गई है। निर्धारित माफदंड से कम बनाया गया। ग्रामीणों का आरोप है कि हाल ही में कराए गए सीसी सड़क के निर्माण कार्य में अनियमिताएं बढ़ती गई है जिसकी गहनता से जांच होनी चाहिए।
डिण्डौरी/शहपुरा,रामसहाय मर्दन| एक ओर जहां प्रदेश सरकार विकास कराने गांव—गांव सीसी बनाने में लाखों करोड़ो रू.पानी की तरह बहा रहा है तो वहीं जिम्मेदारों के द्वारा निर्माण कार्य में लापरवाही बरती जा रही हैं। बता दें कि ताजा मामला डिंडौरी जिले के शहपुरा जनपद पंचायत अन्तर्गत ग्राम पंचायत बरगांव का सामने है। जहां पर ग्राम पंचायत सरपंच, सचिव, उपयंत्री और ठेकेदार की मिलीभगत से लाखों रू.की लागत से बना सीसी सड़क निर्माण कार्य घटिया तरीके कराया गया है। सीसी सड़क बनवासी मोहल्ला से बूढ़ी माई मार्ग तक गुणवत्ताही निर्माण कराया गया है।
वही ग्रामीण देवीदीन बनवासी ने बताया कि सीसी सड़क का निर्माण बड़े मुश्किल से कराया गया लेकिन सरपंच, सचिव के मिलीभगत से ठेकेदार के द्वारा घटिया तरीके से सड़क बना दी गई है जो कि ज्यादा समय तक नहीं चल पाएगी। वहीं ग्रामीण तुलसीराम साहू का कहना है कि यहां रोड की चौड़ाई बहुत ही कम की गई है। निर्धारित माफदंड से कम बनाया गया। ग्रामीणों का आरोप है कि हाल ही में कराए गए सीसी सड़क के निर्माण कार्य में अनियमिताएं बढ़ती गई है जिसकी गहनता से जांच होनी चाहिए।
इनका कहना है:—
मुझे इसकी जानकारी ग्रामीणों द्वारा दी गई है। बरगांव में सीसी रोड का कार्य गुणवत्ताहीन तरीके से हुआ है। इसकी जांच कराकर कार्यवाही की जानी चाहिए। मैं यह बात जनपद पंचायत की सामान्य सभा की बैठक में लिखित रूप से रखूंगी । मेरे क्षेत्र में इस तरह का काम बिल्कुल नहीं चलेगा।
श्रीमती कीर्ति भीमशंकर साहू
जनपद पंचायत सदस्य क्षेत्र क्र-14
जनपद पंचायत शहपुरा